scriptफेक न्यूज, फोटो, वीडियो या प्रोफाइल को ऐसे पहचानें | How to identify fake news photo video profile | Patrika News

फेक न्यूज, फोटो, वीडियो या प्रोफाइल को ऐसे पहचानें

Published: Oct 14, 2020 03:44:40 pm

आपके लिए यहां कुछ फ्री ऑनलाइन टूल्स दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप फेक न्यूज, फोटोज अथवा वीडियोज को पहचान सकते हैं।

how to identify fake news video photo
इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक कंटेंट की बाढ़ आई हुई हैं जिनमें खबरें, फोटोज और वीडियो शामिल हैं। ऐसे में आम यूजर के सामने यह प्रश्न उठता है कि आखिर फेक न्यूज, फेक सोशल प्रोफाइल या फेक फोटो व वीडियो की पहचान किस तरह करें। इसके लिए कुछ टूल्स बनाए गए हैं जो आपके अधिकतर प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। आपके लिए यहां कुछ फ्री ऑनलाइन टूल्स दिए गए हैं जिनकी सहायता से आप फेक न्यूज को पहचान सकते हैं-
Apple ने लॉन्च किया iPhone 12, ये फीचर्स हैं सबसे खास, जानिए इसकी प्राइस भी

Amazon Prime Day Offer: ऑफर्स से लेकर टर्म्स एंड कंडीशन्स तक जानिए सब कुछ

स्पॉट द ट्रॉल
क्लेमसन यूनिवर्सिटी के मीडिया फॉरेंसिक हब द्वारा यह टूल तैयार किया गया है। यह एक खास क्विज है, जिसमें आपको 8 रियल सोशल मीडिया प्रोफाइल दिखाए जाते हैं और आपसे पूछा जाता है कि ये रियल हैं या फेक। हर जवाब के बाद आपको उनका एनालिसिस दिखाया जाता है, जिससे आप अपने सोशल मीडिया के दायरे में फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फेक प्रोफाइल्स को पहचानना सीखते हैं। इस टूल को आप यहां देख सकते हैं- http://bit.ly/techguru218
बैड न्यूज
एकेडमिक्स, मीडिया एक्सपट्र्स और जर्नलिस्ट के एक समूह ने यह खास गेम तैयार किया है। इस गेम में आप सीखते हैं कि किस तरह से फेक न्यूज की बुराइयां आपके फॉलोवर्स की संख्या को लगातार बढ़ाती जाती हैं। इस गेम से आप सीखते हैं कि सोशल मीडिया पर छह टूल्स- इमोशंस, पोलेराइजेशन, इम्पर्सोनेशन, कंसपायरेसी, डिस्क्रेडिट और ट्रोलिंग से आप कैसे अपनी लोकप्रियता बढ़ाते हैं। इस टूल को यहां देखें-
http://bit.ly/techguru219
स्कैम स्पॉटर
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि स्कैम से कैसे बचा जाए तो यह टूल आपके काम का हो सकता है। इसमें भी आपके लिए एक क्विज दिया जाता है, जो आपको यह बताता है कि किसी स्कैम में फंसने के आपके अवसर कितने ज्यादा है। यह वेबसाइट टैक्स्ट मैसेज स्कैम पर आधारित है। इसमें बताया जाता है कि कॉमन ऑनलाइन स्कैम शॉपिंग, रोमांस, गुड न्यूज और बैड न्यूज पर आधारित होते हैं। पता है-
http://bit.ly/techguru220
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो