खुद के बाल काटिए और साल भर लिजिए फ्री बीयर का मजा!
ऑस्ट्रेलिया में अब आप फ्री बीयर का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां की एक बीयर कंपनी ने ऐसा ऑफर शुरू किया है। लेकिन इस फ्री बीयर के बदले में आपको अपने बाल काटने होंगे।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस(coronavirus ) की वजह से लगभग पुरी दुनिया लॉकडाउन (Lockdown) है। लोग अपने घरों में बंद है। बाजर में राशन और दवा की दुकानों के अलावा सब बंद है। कोरोना वायरस के कारण एल्कोहल शॉप्स नहीं खुल रही हैं। ऐसे में एक कंपनी साल भर के लिए फ्री में बीयर (Free BEER) देने की बात कर रही है। फ्री बीयर पाने के लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होगी । शर्त के हिसाब से कि जो शख्स अपने बेस्ट या फिर सबसे बुरे बाल काटेगा, उसे ही कंपनी फ्री में बीयर देगी।
क्या 29 अप्रैल को हो जाएगा दुनिया का महाविनाश? NASA ने बताया पूरा सच
दरअसल, ये ऑफर ऑस्ट्रेलिया की एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने किया है। जिसका नाम है Moon Dog। कंपनी ने इंस्टा पेज एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कंपनी ने अपने इंस्टा पेज पर लिखा एक बढ़िया म्यूलट जरूरी नहीं है। आप इस आइसोलेशन में जिस तरह का हेयरकट लेना चाहते हैं ले सकते हैं। आप अपने किचन में जाएं, कैंची उठाएं और खुद को बेस्ट या फिर सबसे बुरे म्यूलट (एक किस्म का हेयरकट)। जीतने वाले को कंपनी देगी एक साल तक फ्री बीयर सप्लाई। ये चैलेंज सिर्फ 18 साल से ऊपर वाले ही कर सकते हैं साथ ही विक्टोरिया के रहने वाले हो।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi