scriptक्या ‘नास्त्रेदमस’ की ‘साल 2020 को लेकर की गई भविष्यवाणी’ होने जा रही है सच? जानें क्या थी वो | Is Nostradamus year 2020 prediction going to be true iran america war | Patrika News

क्या ‘नास्त्रेदमस’ की ‘साल 2020 को लेकर की गई भविष्यवाणी’ होने जा रही है सच? जानें क्या थी वो

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2020 03:20:36 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

कई भविष्यवाणी कर चुके हैं नास्त्रेदमस
लोगों को हैरान करती हैं उनकी ये भविष्यवाणी

Is Nostradamus year 2020 prediction going to be true iran america war

Is Nostradamus year 2020 prediction going to be true iran america war

नई दिल्ली: आपने कई ज्योतिषियों का अपना हाथ दिखाया होगा? या फिर किसी ने आपके लिए कुछ भविष्यवाणी की होगी? लेकिन ये जरूरी नहीं कि वो सच हुई हो या फिर नहीं। लेकिन फ्रांस में जन्मे भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ( Nostradamus ) के लिए कहा जाता है कि जब भी वो कोई भविष्यवाणी करते हैं, तो वो ज्यादातर सही साबित होती है। ऐसे में इसा साल 2020 में उनकी भविष्यवाणी को लेकर डरे और सहमे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने साल 2020 के लिए कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

nastre2.png

जानें क्यों ‘जेल नंबर-3’ में ही दी जाएगी निर्भया के दोषियों को फांसी, वजह चौंकाने वाली

नास्त्रेदमस की एक या दो नहीं बल्कि, सौकड़ों भविष्यवाणी सही साबित हुई हैं। वहीं आज से लगभग 500 साल पहले नास्त्रेदमस ने साल 2020 के लिए कई भविष्यवाणी की थी, जो हर किसी को हैरान करती हैं। उन्होंने साल 2020 को तबाही का साल बताया। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों की मानें तो दुनिया के बड़े शहरों में गृह युद्ध जैसे हालात हो जाएंगे। साथ ही कई देशों के बीच 2020 में टकराव बढ़ेंगे। साथ ही नास्त्रेदमस ने इस साल तीसरे विश्व युद्ध की आशंका भी जताई थी। ऐसे में इस साल की शुरुआत में ही ईरान और अमेरिका के बीच जंग जैसे हालात बन चुके हैं। ईरान ने अमेरिका के दूतावास और सैन्य ठिकाने पर रॉकेट से हमले किए, जिसके बाद अमेरिका ने भी ईरान को बर्बाद करने की धमकी दी है। तो क्या नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी सही साबित हो सकती है?

nastre1.png

ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से ईरान बौखयाला हुआ नजर आ रहा है। ईरान के कौम शहर की मस्जिद पर लाल झंडा चढ़ाकर ये बता दिया है कि वो अमेरिका को छोड़ेगा नहीं। ईरान की तरफ से साफ कहा गया है कि अमेरिका को सुलेमानी की मौत की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। साथ ही ईरान ने ये भी कहा है कि चाहे उसका खुद का नामोनिशान क्यों न मिट जाए, लेकिन वो अपने कदम पीछे नहीं करेगा। नास्त्रेदमस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बारे में भी दुनिया को आगाह किया था। उन्होंने 500 साल पहले ही बता दिया था कि इस दुनिया के लोगों को दो विश्व-युद्ध झेलने होंगे, जिनमें हजारों-लाखों लोगों का खात्मा होगा। वहीं नास्त्रेदमस ने साल 2020 में जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चेताया। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा कि साल 2020 में जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को प्रभावित करेगा। वहीं अमेजन के

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो