हॉट ऑन वेब

इन दो स्‍टार प्लेयर्स का सिर कलम करने की धमकी दे रहा ISIS, पूरा मैदान खून से रंग देने की दी है धमकी

बात अगर सुर्खियां बटोरने की हो तो ISIS कहां पीछे रहने वाला है। इस बड़े इवेंट से पहले आतंकी संगठन ISIS ने एक धमकी जारी की है।

May 19, 2018 / 10:32 am

Priya Singh

इन दो स्‍टार प्लेयर्स का सिर कलम करने की धमकी दे रहा ISIS, पूरा मैदान खून से रंग देने की दी है धमकी

नई दिल्ली। 14 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 के बीच रूस में होने वाले 21वें फीफा वर्ल्‍ड कप 2018 की तैयारियां लगभग खतम होने को हैं। जैसा की आप जानते हैं फीफा वर्ल्‍ड कप हर साल पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरता है। बात अगर सुर्खियां बटोरने की हो तो ISIS कहां पीछे रहने वाला है। इस बड़े इवेंट से पहले आतंकी संगठन ISIS ने एक धमकी जारी की है। आतंकी संगठन ने धमकी दी वह स्‍टार प्‍लेयर क्र‍िस्‍ट‍ियानो रोनाल्‍डो और लियोनेल मेसी का सिरकलम कर देगा। आपको बता दें ISIS ने अपने लोन वुल्‍फ आतंकियों से रूस में अगले महीने शुरू हो रहे वर्ल्‍ड के दौरान हमला करने के लिए मैसेज जारी कर रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी संबंध में वीडियो जारी हुआ है। इसी दौरान एक फोटोशॉप्‍ड तस्‍वीर में रोनाल्‍डो और मेसी का सिरकलम करते हुए तस्‍वीर जारी की गई है। इसमें मास्‍क पहले जिहादी इन फुटबॉलर को पकड़े दिखाई दे रहे हैं। साथ ही लिखा है कि उनके खून से मैदान रंग जाएगा। यह जानकारी ISIS के संदेशों पर निगरानी रखने वाली संस्‍था सिक्‍सगिल ने जारी की है। आपको बता दें कि इराक में कब्‍जे के दौरान ISIS ने कई पत्रकारों जिसमें सीरिया की एक महिला पत्रकार भी शामिल हैं और दूसरे लोगों का सिरकलम करने का दावा किया था। साथ ही इसकी तस्‍वीर भी जारी की थी। ISIS ने जिन दो प्‍लेयरों को लेकर यह धमकी जारी की है, वे दोनों इस समय सबसे महान फुटबॉलर गिने जाते हैं। अर्जेटीनी के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वे स्‍पेनिश क्‍लब बार्सिलोना के लिए भी खेलते हैं। लियोनेल मेसी के जबरदस्त खेल की दुनिया दीवानी है। वहीं रियल मेड्रिड के पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे फेमस और अमीर फुटबॉलर में शुमार हैं। रोनाल्डो पुर्तगाल की नेशनल फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में उनकी गिनती होती है।
ISIS threatens to behead Cristiano Ronaldo and Lionel Messi world cup
क्या है लोन वुल्‍फ आतंकी?

1- लोन वुल्‍फ, हमला करने वाले अक्सर चाकू, ग्रेनेड आदि जैसे छोटे हथियार रखते हैं।

2- कई मामलों में ट्रकों और वैनों का भी प्रयोग लोगों को कुचलने में कर चुके हैं।
3- लोन वुल्फ अटैक में कई बार एक छोटा ग्रुप भी दहशत मचाता है।
4- ISIS के आतंकी अक्सर ऐसे हमले करते हैं। ISIS कई देशों में ‘लोन वुल्फ अटैक’ के जरिए हमला कर चुका है।
5- बता दें कि इनके हमले का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।
6- इस तरह के आतंकी किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं होते। ये ग्रुप लीडर के बिना ही हमला करते हैं।
ISIS threatens to behead Cristiano Ronaldo and Lionel Messi world cup
अब तक लोन वुल्फ अटैक कहां-कहां हुए हैं?

1-जुलाई 2016 में फ़्रांस के नीस शहर में भीड़ पर ट्रक से हमला हुआ था जिससे 84 लोगों की मौत हो गई थी और 400 लोग घायल हुए थे।
2-दिसम्बर 2016 में जर्मनी के बर्लिन में ट्रक से हमला किया गया जिससे 12 की मौत, 56 घायल हुए थे।
3-अप्रैल 2017 में स्वीडन के स्टॉकहोम में फुटपाथ पर गाड़ी से चढ़ाई की गई जिससे 5 की मौत हो गई और 14 जख्मी हुए थे।
4-जून 2017 में लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों पर वैन चढ़ा दी गई थी और 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।
5-अगस्त 2017 में स्पेन के बार्सिलोना में भीड़ पर वैन चढ़ा दी गई थी जिससे 13 लोगों की मौत हुई थी और 130 घायल।
6-अक्टूबर 2017 में अमेरिका के मैनहटन शहर में ट्रक से चढ़ाई कर दी थी जिससे कई लोग मरे गए थे।

Home / Hot On Web / इन दो स्‍टार प्लेयर्स का सिर कलम करने की धमकी दे रहा ISIS, पूरा मैदान खून से रंग देने की दी है धमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.