scriptJanmashtami 2020: Corona से बचाने के लिए नंदलाल को पहना गया PPE किट और मास्क, देखें Photos | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Janmashtami 2020: Corona से बचाने के लिए नंदलाल को पहना गया PPE किट और मास्क, देखें Photos

6 Photos
4 years ago
1/6

भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि इस बार कोरोना वायरस संकट के कारण 'कृष्ण जन्माष्टमी' (Janmashtami2020) का पर्व इस साल पहले की तरह धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा।

 

 
2/6

वहीं कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता फैलाने में इस बार कान्हा की भी भूमिका दिखाई दे रही है। बाजारों में मौजूद नंद के लाल इस बार श्रृंगार के साथ मास्क और पीपीई किट(Shri Krishna seen wearing mask and PPE kit) भी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

 
3/6

वाराणसी में कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पहले कृष्ण की मूर्तियां पीपीई किट और कोरोना कैप पहने हुईं नजर आई।

 

 

 
4/6

कान्हा की मूर्ति लेने आए भक्तों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए ऐसे संदेश देना अच्छा है। इससे लोगों में जागरूकता फैलेगी।

 
5/6

दुकानदारों का कहना है कि इस बार कोरोना वायरस के चलते बाजार में भीड़-भाड़ कम दिखाई दे रही है लेकिन भगवान श्री कृष्ण मास्क और पपीई किट वाली मूर्तियां खूब बिक रही हैं।

 

 

 
6/6

दुकानदारों ने बताया कि कोरोना के प्रति जागरूक करने के प्रयास में इस बार कान्हा के श्रृंगार में मास्क और पीपीई किट को भी शामिल किया गया है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.