scriptवास्तुकला का अद्वितीय नमूना है ‘जराय का मठ’ | Jarai Ka Math is a unique sampling of architecture | Patrika News

वास्तुकला का अद्वितीय नमूना है ‘जराय का मठ’

Published: Feb 17, 2018 11:41:33 pm

मंदिर की तीनों दिशाओं उत्तर, पश्चिम और दक्षिणावर्ती भागों पर जालियों की कारीगरी देखते ही बनती है।

Jarai Ka Math

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी जिला यूं तो अपनी महान ऐतिहासिक परम्परा के लिए जाना जाता है, लेकिन यह जिला अपने आंचल में वास्तुकला के भी कुछ शानदार नमूनों को भी छिपाए है जिनमें से एक है बरूआसागर क्षेत्र में स्थित प्रतिहारकालीन मंदिर ‘जराय का मठ।’ प्रतिहारकालीन वास्तुकला के अद्वितीय नमूनों में शुमार यह मंदिर किसने बनवाया यह तो सही सही तौर पर बताया नहीं जा सकता है, लेकिन इतिहासकारों का मानना है कि यह मंदिर करीब 1100 साल पहले नवीं शताब्दी में बनवाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो