script

बर्थडे स्पेशल: “गजोधर” बन राजू ने कमाया नाम

Published: Dec 25, 2014 05:08:00 pm

“द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज” में राजू सैकंड रनरअप रहे थे, उनका “गजोधर” लोगों को खूब भाया

Raju Srivastav

Raju Srivastav

कॉमेडियन से राजनीतिज्ञ बने राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर, 1963 को कानपुर में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव कवि थे। राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनने का ख्वाब देखते थे। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए राजू मुंबई आ गए।


मुंबई में राजू फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने लगे। फिर उन्होंने कॉमेडी बेस्ट रिएलिटी शो “द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज” में हिस्सा लिया। शो में तो वह सैकंड रनरअप रहे, लेकि न एक कॉमेडियन के तौर पर उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। उनका “गजोधर” बनना लोगों को खूब भाया। राजू टीवी रिएलिटी शो “बिग बॉस” के सीजन 3 में ही नजर आएं।


बाद में राजू राजनीति में प्रवेश कर समाजवादी पार्टी से जुड़े। उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए एसपी की तरफ से कानपुर की टिकट भी दी गई, लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दी। 19 मार्च, 2014 को वह बीजेपी से जुड़ गए।

ट्रेंडिंग वीडियो