scriptKargil Vijay Diwas: 60 दिनों तक चला था युद्ध, भारत ने खोए थे अपने 527 वीर सपूत ! | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Kargil Vijay Diwas: 60 दिनों तक चला था युद्ध, भारत ने खोए थे अपने 527 वीर सपूत !

6 Photos
4 years ago
1/6

साल 1999 में आज के ही दिन भारत ने कारगिल वॉर में जीत हासिल की थी। इसके बाद से ही ये दिन सैनिकों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है।

 
2/6

बताया जाता है कि 3 मई 1999 को एक चरवाहे ने आकर भारतीय सेना को सूचना दी थी कि कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तानी सेना घुसपैठ कर रहे हैं।

3/6

भारत-पाकिस्तान के बीच यह Kargil War करीब 60 दिनों तक चला। मई में शुरू हुई जंग में 26 जुलाई को भारतीय सेना ने जीत हासिल की। पाक सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर बैठे थे, इस वजह से भारतीय सैनिकों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।

4/6

Kargil War में जीत हासिल करने में भारतीय वायुसेना की बड़ी भूमिका रही। वायुसेना ने पाक सैनिकों पर 32000 फीट की ऊंचाई से बम बरसाए। मिग—29, मिग—29 और मिराज—2000 विमानों का इस्तेमाल किया गया।

 
5/6

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Kargil War में 527 भारतीय जवान शहीद हुए और 1363 घायल हुए। पाकिस्तान के भी करीब 3000 सैनिक मारे गए। मगर, पाकिस्तान ने इसे स्वीकार नहीं किया। उसका दावा है कि उसके सिर्फ 357 सैनिक ही मारे गए हैं।

6/6

बता दें kargil war की जीत की तत्कालीन घोषणा पीएम अटल बिहारी वाजेपयी (Atal Bihari Vajpayee) ने 14 जुलाई को की थी, लेकिन आधिकारिक तौर पर 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की घोषणा की गई थी।

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.