हॉट ऑन वेब

सिर पर दूध का गिलास रखकर पार किया Swimming pool, एक बूंद भी नहीं गिरी नीचे – देखें Video

वीडियो में दिख रही महीला केटी लेडेकी (Katie Ledecky) है और ये एक ओलिम्पिक चैम्पियन हैं। 23 साल की उम्र में केटी(Katie Ledecky) ने 5 ओलिम्पिक गोल्ड (Olympic Gold Medal) मेडल जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने विश्व चैंपियनशिप भी जीता हैं।
 

Aug 04, 2020 / 06:33 pm

Vivhav Shukla

Swims With Glass Of Milk

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला तैरती नजर आ रही हैं। लेकिन ये तैराकी (Swimming) कोई आम तैराकी नहीं है। उन्होंने अपने सिर पर दूध से भरा ग्लास भी रखा हुआ है और वो स्वीमिंग कर रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि स्वीमिंग (Swimming) के दौरान गिलास से दूध की एक बूंद भी नीचे नहीं गिरती है।

पहले वीडियो देख लें..

 
https://twitter.com/hashtag/gotmilkchallenge?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के लिए बता दें वीडियो में दिख रही महीला केटी लेडेकी (Katie Ledecky) है और ये एक ओलिम्पिक चैम्पियन हैं। 23 साल की उम्र में केटी(Katie Ledecky) ने 5 ओलिम्पिक गोल्ड (Olympic Gold Medal) मेडल जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने विश्व चैंपियनशिप भी जीता हैं। अमेरिकी तैराक (American Swimmer) केटी लेडेकी (Katie Ledecky) ने इस गजब के वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें उनके सिर पर दूध का गिलास रखा (Glass of Milk on Head) है और वो गजब अंदाज में स्वीमिंग कर रही हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि केटी लेडेकी (Katie Ledecky) सिर पर दूध से भरा गिलास रखकर एक छोर से दूसरे छोर की दूरी तय की। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान हो जा रहा है।खबरों के मुताबिक केटी (Katie Ledecky) ने कारनामा “गॉट मिल्क” चैलैंज के चलते किया था।

बता दें केटी ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर शेयर करते हुए बताया लिखा है कि मुझे अपनी मुद्रा बनाए रखने के लिए अविश्वसनीय ताकत मिलती है। मैं अपने कोर को बहुत मुश्किल से रोक रही थी क्योंकि मैं हिल नहीं सकती। मुझे उस वक्त स्टिल रहना था।

Home / Hot On Web / सिर पर दूध का गिलास रखकर पार किया Swimming pool, एक बूंद भी नहीं गिरी नीचे – देखें Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.