scriptटपरी पर चाय बेचने वाले ने गजब तरीके से बनाई कोल्ड कॉफी, IAS ने कहा नहीं देखा ऐसा स्टायल | Kerala Tea Seller Make Cold Coffee In Unique Way, IAS Shared Video | Patrika News

टपरी पर चाय बेचने वाले ने गजब तरीके से बनाई कोल्ड कॉफी, IAS ने कहा नहीं देखा ऐसा स्टायल

Published: Jul 10, 2020 04:06:40 pm

Submitted by:

Soma Roy

Unique Style Of Coffee Making : केरल के चायवाले ने कुलूकी शर्बत की तरह बनाई कोल्ड कॉफी
अधिकारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लोगों को पसंद आया चायवाले का अंदाज

coffee1.jpg

Unique Style Of Coffee Making

नई दिल्ली। वैसे तो कॉफी कई तरह की आती हैं। इसे बनाने का तरीका भी अलग-अलग है। पिछले कुछ दिनों से डलगॉना कॉफी (Dalgona Coffee) लोगों का ध्यान काफी खींच रही थी। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर कोल्ड कॉफी बनाने का अनोखा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें टपरी पर एक चाय बेचने वाले शख्स ने अपना कमाल दिखाया है। उसके इस जुदा अंदाज को देख IAS अधिकारी भी इंप्रेस हो गए। तभी उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैंं।
वायरल Viral Video में चाय वाला जब अंदाज में कोल्ड कॉफी (Cold Coffee) बनाता हुआ नजर आता है। शख्स चीनी के पानी में कॉफी मिलाता है, फिर दूध की थैली को काटता है और दूर की धार गिलास में डालता है। जिस तरह चाय वाला कोल्ड कॉफी बनाता है उसे देखकर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) दंग रह जाते हैं। वे इस अनोखे वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘केरल के चाय स्टॉल वाले ने गजब का करतब दिखाया। क्या तरीका है कोल्ड कॉफी बनाने का। मैंने कभी इस तरह की कोल्ड कॉफी बनते नहीं देखा है।’
https://twitter.com/AwanishSharan/status/1281151566540468224?ref_src=twsrc%5Etfw
इस वीडियो को 9 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 8 हजार से ज्यादा बार देखा गया है। इसे 800 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जबकि 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स किए गए हैं। इस वीडियो को देखकर लोगों ने भी गजब के रिएक्शन्स दिए। एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया ये वीडियो देखकर, कुलुकी शर्बत की तरह बनाई जाने वाली ये कॉफी वाकई मजेदार है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ये एक तरह का कुलुकी शर्बत है। इसे कई तरह के फ्लेवर में बनाया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो