script

फुटबॉल फिक्सिंग: हेरेरा और फर्नाडेज आरोपियों में शामिल 

Published: Dec 16, 2014 03:21:00 pm

 जारागोजा ने लगभग 965000 यूरो का भुगतान लेवांटे खिलाडियों को किया गया 

मेड्रिड। मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर आंद्रे हेरेरा और एटलेटिको मेड्रिड के कप्तान गेब्रिएल फर्नाडेज को मैच फिक्सिंग मामले के आरोपियों में शामिल किया गया है। स्पेन के सरकारी वकील ने बताया कि, शिकायत मिलने के बाद न्यायिक जांच में इनकी भूमिका का खुलासा। फिक्सिंग का मामला जारागोजा और लेवांटे के मैच के दौरान का है।


2010-2011 स्पेनिश लीग के दौरान राउंड-30 के दौरान 11 मई 2011 को खेला गया मैच कथित तौर पर फिक्स था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अनुसार जारागोजा ने लगभग 965000 यूरो का भुगतान लेवांटे खिलाडियों को किया गया ताकि जारागोजा टीम को जीत मिल सके। इसमें जारागोजा के तीन अधिकारी जिसमें जापान के वर्तमान कोच जेवियर अगवारे और 18 खिलाड़ी शामिल थे।


जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि जाबी ने 38 और 73वें मिनट में गोल किया। वहीं एक गोल लेवांटे की ओर से 80वें मिनट में की गई। इसके चलते जारागोजा ने 2-1 से मैच जीत लिया और वह बाहर होने से बच गई। स्पेन में मैच फिक्सिंग अपराध है और खिलाडियों का जेल जबकि क्लब के खेलने पर पाबंदी लग सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो