scriptन्यू ईयर 2018 – जानिए आखिर एक जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है नया साल | Learn why in the new year is celebrated in 1 January | Patrika News

न्यू ईयर 2018 – जानिए आखिर एक जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है नया साल

locationजयपुरPublished: Dec 31, 2017 03:33:35 pm

तो हम आपको बता रहे कि एक जनवरी को नया साल क्यों मनाया जाता है।

learn-why-in-the-new-year-is-celebrated-in-1-january

रूस के जूलियन कैंलेंडर में कई सुधार हुए और इसे राजकीय आदेश से औपचारिक तौर पर अपना लिया गया। यह राजकीय आदेश पोप ग्रिगोरी ने दिया था, इसीलिए उन्हीं के नाम पर इस कैलेंडर का नाम ग्रिगोरियन रखा गया 15 अक्टूबर 1582 को लागू कर दिया गया। आज यही ग्रिगोरियन कैलेंडर पूरी दुनिया में मशहूर है और इसी में मौजूद पहले दिन यानि 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो