scriptLockdown के चलते भंडारे का खाना घर ले जाना चाहता था युवक, झगड़े में हुई मौत | man murdered due to lockdown | Patrika News

Lockdown के चलते भंडारे का खाना घर ले जाना चाहता था युवक, झगड़े में हुई मौत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2020 02:15:01 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

Highlights
-कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है
-इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
-सड़क किनारे पूड़ी-सब्जी बांटी जा रही थी
 

Lockdown के चलते भंडारे का खाना घर ले जाना चाहता था युवक, झगड़े में हुई मौत

Lockdown के चलते भंडारे का खाना घर ले जाना चाहता था युवक, झगड़े में हुई मौत


नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के फर्श इलाके में बुधवार को भंडारा हो रहा था। सड़क किनारे पूड़ी-सब्जी बांटी जा रही थी। तभी एक युवक भी वहां पूड़ी-सब्जी लेने पहुंचा। युवक ने सब्जी थोड़ी ज़्यादा मांगी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसी बात पर भंडारा बांट रहे युवक से कहासुनी हो गई। मामला मारपीट तक पहुंच गया। तभी सब्जी मांग रहे युवक के पिता पहुंच गए। उन्होंने बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन सिर में डंडा लगने से वो घायल हो गए। अस्पतालमें डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक भंडारे में पूड़ी-सब्जी लेने पहुंचा युवक पास के ही एक मोहल्ले का रहने वाला था। इसलिए जब उसकी भंडारा बांट रहे युवक से कहासुनी हुई तो खबर मिलते उसके पिता भी पहुंच गए। उन्होंने दोनों के बीच हो रहे झगड़े को रोकने की कोशिश की, लेकिन भंडारा बांट रहा युवक डंडा ले आया। इसी दौरान डंडा संतलाल के सिर में लग गया। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो