scriptman refuse to jump from 10 meters height then lifeguard kicked him down | 10 मीटर ऊंचाई से कूदना था, शख्स ने मना किया तो लाइफगार्ड ने लात मार नीचे गिराया! | Patrika News

10 मीटर ऊंचाई से कूदना था, शख्स ने मना किया तो लाइफगार्ड ने लात मार नीचे गिराया!

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2023 12:53:28 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि लाइफगार्ड को शख्स को बेरहमी से लात मारते हुए डाइविंग बोर्ड से नीचे पानी में फेंकते हुए देखा गया है। यह वीडियो इतना भयावह है कि जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।

man_refuse_to_jump_from_10_meters_height_then_lifeguard_kicked_him_down.png

सोशल मीडिया पर बेहद ही हैरान कर देने वाली एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स ने लात मारकर 10 मीटर ऊंचे डाइविंग बोर्ड से नीचे गिरा दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना देखने के बाद हर कोई दंग रह गया। बता दें कि यह घटना तब हुई जब शख्स 10 मीटर ऊंचे डाइविंग बोर्ड पर चढ़ गया लेकिन ऊंचाई इतनी ज्यादा थी जिसके चलते वह डर गया और उसने इतनी ऊंचाई से कूदने से मना कर दिया। इसलिए लाइफगार्ड ने उसे पीछे से लात मार दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.