हॉट ऑन वेब

पुजारी ने मंदिर से चुराई थी मूर्ति, एक-एक करके होने लगी घर के लोगों की मौत फिर पुजारी के पोते ने किया चौंकाने वाला काम

साल 1915 में पुजारी ने मदिर से चुराई थी मूर्ति
एक सदी तक नहीं पता चल सका किसने की थी चोरी
अब पोते ने मंदिर प्रशासन को लौटा दी है ये मूर्ति

नई दिल्लीMay 01, 2019 / 01:19 pm

Vineet Singh

पुजारी ने मंदिर से चुराई थी मूर्ति, एक-एक करके होने लगी घर के लोगों की मौत फिर पुजारी के पोते ने किया चौंकाने वाला काम

नई दिल्ली: मदुरै ( Madurai ) के मेलोर मंदिर से साल 1915 में यहां रखी द्रोपथी अम्मा की 700 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गयी थी। यह मूर्ति इसी मंदिर के पुजारी करप्पास्वामी ने चोरी की थी लेकिन अब इस पुजारी के पोते ने इस मूर्ति ( Idol ) को वापस मंदिर को लौटा दिया है। दरअसल पुजारी ( priest ) के पोते मुरुगसेन ने भगवान के प्रकोप की वजह से इस मूर्ति को मंदिर प्रशासन वो वापस दे दिया है।
बिना ABS वाली बाइक्स में होती हैं ये दिक्कत, आज जान लें इसकी खासियत

आपको बता दें कि जब मंदिर से ये मूर्ति चोरी हुई थी तब मेलोर मंदिर में दो पुजारी हुआ करते थे। दरअसल करप्पास्वामी का इस मंदिर के दूसरे पुजारी से विवाद हो गया था, और इस पुजारी को सबक सिखाने के लिए उन्होंने मंदिर में रखी मूर्ति चुरा ली थी। इस चोरी की घटना की शिकायत 1915 में ब्रिटिश पुलिस के पास दर्ज कराई गई थी। हालांकि यह मूर्ति तब किसी को भी नहीं मिल सकी थी लेकिन अब एक सदी बीत जाने के बाद करप्पास्वामी के पोते ने इस मूर्ति को वापस लौटा दिया है और इसके पीछे एक बड़ी वजह है।
दरअसल करपप्पास्वामी के पोते मुरुगसेन का कहना है कि मूर्ति की वजह से उसके परिवार पर लगातार संकट आ रहा है। उसके परिवार के कई सारे लोगों की असमय मौत भी हो चुकी है साथ ही कई लोग बीमार पड़ रहे हैं जिसके बाद मुरुगसेन को लगा कि अब उसे चोरी की यह मूर्ति लौटा देनी चाहिए। मुरुगसेन को लगता है कि उसके परिवार के ऊपर संकट के जो बादल मंडरा रहे हैं उसके पीछे इसी मूर्ति का हाथ है और यही वजह है कि मुरुगसेन ने मूर्ति लौटा दी है।
VIDEO: महिला ने शॉर्ट ड्रेस पहनने वाली लड़कियों पर किया कमेंट, बोली- ‘इनका रेप किया जाना चाहिए’

जानकारी के मुताबिक़ मुरुगसेन की उम्र अब 60 साल हो चुकी है। मुरुगसेन ने बताया कि बचपन में उसने दादा को दीवार की तरफ मुंह करके पूजा करते देखा था। इसपर उसे शक हुआ और उसने इस बात की जानकारी मंदिर प्रशासन को दी। मंदिर प्रशासन ने जब ये दीवार तोड़ी तब उन्हें 1.5 फीट लंबी दुर्लभ मूर्ति मिली। यह मूर्ति तकरीबन 700 साल पुरानी है।

Home / Hot On Web / पुजारी ने मंदिर से चुराई थी मूर्ति, एक-एक करके होने लगी घर के लोगों की मौत फिर पुजारी के पोते ने किया चौंकाने वाला काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.