जीभ पर जम गई डेड स्किन और बैक्टीरिया की परत
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक 50 वर्षीय व्यक्ति स्ट्रोक से पीड़ित है। वह पिछले कुछ दिनों से कुछ खास तरह की डाइट ले रहा था। दो महीने के बाद अचानक उसमें कुछ बदलाव महसूस किया। उसकी जीभ पर डेड स्किन और बैक्टीरिया की एक मोटी परत जम गई। उसकी जीभ पर बाल उगने लग गए।
'प्रेग्नेंट संतरे' का वीडियो वायरल, अंदर का नजारा देखकर लोग हैरान
जीभ पर उगने लगे बाले बाल
दरअसल, स्ट्रोक के बाद उसकी बाईं ओर लकवा मार गया। इसके बाद उसे चबाने में भी बहुत परेशानी होने लगी। उसको शुद्ध भोजन और तरल पदार्थ खिलाए जा लगा। वह मौखिक एंटीप्लेटलेट और एंटीहाइपरटेन्सिव ले रहे थे। थोड़े दिनों बाद अचानक उसकी जीभ पर काले-पीले धब्बे बन गए थे।
लड़की मेले में बेच रही थी गुब्बारे, फोटोग्राफर ने यूं बदल दी जिंदगी!
खाना खाने में होने लगी परेशानी
स्ट्रोक से पीड़ित व्यक्ति अपनी जीभ को लेकर काफी परेशान होने लगा। धीरे धीरे उसको खाना खाने में दिक्कत आने लगी। जब उसको भोजन चबाने और निगलने में परेशानी बढ़ी तो अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने देखा कि उसकी भज में काले पीले धब्बे पड़ गए। करीब 20 दिन तक अच्छी साफ सफाई करने के बाद ये धब्बे साफ हुए।
क्या कहती है मेडिकल भाषा
जीभ पर काले-पीले धब्बे बनना ओर बाल उगने की समस्या को मेडिकल भाषा में लिंगुआ विलासा नाइग्रा (lingua villosa nigra) कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह समस्या अक्सर खराब मौखिक स्वच्छता के कारण होती है, लेकिन यह उन लोगों में देखा गया है जो ज्यादातर नरम खाद्य पदार्थ खाते हैं।