scriptFake वीडियो फैलाने के लिए Actress Mandy Takhar ने cyber bullies की लगाई क्लास, अन्य सितारों ने भी दिया साथ | Mandy Takhar shuns cyberbullies for spreading her fake video | Patrika News

Fake वीडियो फैलाने के लिए Actress Mandy Takhar ने cyber bullies की लगाई क्लास, अन्य सितारों ने भी दिया साथ

Published: Aug 31, 2020 11:46:38 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Punjabi actress मैंडी टाखर (Mandy Takhar) का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
इस वीडियो को Mandy Takhar के सेक्स टेप के तौर पर शेयर किया जा रहा है।
लेकिन ये ये वीडियो एक Morphed Video है। जिसमें Softaware kकी मदद से मैंडी टाखर (Mandy Takhar) का फेस लगाया गया है।

 

mandy_takhar_shuns_cyberbullies_for_spreading_her_fake_video.jpg

Mandy Takhar shuns cyberbullies for spreading her fake video

नई दिल्ली। Punjabi actress मैंडी टाखर (Mandy Takhar) का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Mandy Takhar के सेक्स टेप के तौर पर शेयर किया जा रहा है। कई पोर्न वेबसाइट में ये वीडियो ट्रेंड़ कर रहा है लेकिन असल में ये वीडियो पूरी तरह से फेक है।
ये वीडियो एक Morphed Video है। जिसमें Softaware kकी मदद से मैंडी टाखर (Mandy Takhar) का फेस लगाया गया है। हालांकि ये बात सामने आने के बाद भी कई लोग अभिनेत्री को बुरा भला कह रहे हैं।
लेकिन ऐसे लोगों और cyber bullies की actress ने जमकर लताड़ा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टारी शेयर कर इनकी जमकर क्लास लगाई है। Mandy Takhar ने अपनी स्टोरी में लिखा है कि ‘वीडियो फेक है..इसके बाद लोग वीडियो को और वायरल कर रहे हैं। कुछ पंजाबी लोग भी इस वीडियो को लेकर मुझे कोस रहे हैं। कई लोग गाली दे रहे हैं। लेकिन कई लोग मेरे साथ है। मैं बहुत मजबूत हूं, ऐसे काम कर के मेरा हौसला नहीं तोड़ सकते। अपना ध्यान रखें.. #cybercrime
 
Mandy Takhar की इस स्टोरी के बाद Diljit Dosanjh, Neeru Bajwa, Tania, Ammy Virk, Nimrat Khaira, Sonam Bajwa, समेत कई अन्य सेलेब्स, मैंडी के समर्थन में आए। उन्होंने ऐसे समय में साहस दिखाने और बहादुर होने के लिए मैंडी की पीठ थपथपाई। 

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने मैंडी का नोट साझा किया और लिखा – “वी आर विद यू मंडा .. आप एक मजबूत महिला हैं”


नीरू बाजवा ने लिखा – “भगवान के लिए कृपया इसे फैलाना बंद करें ..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो