शादी के कार्ड पर पीएम मोदी के लिए लिख दी गई ऐसी बात, वायरल हो गई तस्वीर
सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल हो गया है। इस कार्ड पर नरेंद्र मोदी को साल 2019 में वोट देने की अपील की गई है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। जैसे—जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है माहौल गर्म हो रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रचार में चुटी हैं, लेकिन जो तरीका बीजेपी समर्थकों ने अपनाया है वह शायद ही किसी ने सोचा होगा।
शादी के कार्ड में लिखी ये बात
दरअसल, सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड वायरल हो गया है। इस कार्ड पर नरेंद्र मोदी को साल 2019 में वोट देने की अपील की गई है। दूल्हे के मां-बाप ने आशीर्वाद के तौर पर मेहमानों से यह तोहफा मांगा है।
'मोदीजी को वोट दे दीजिएगा'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कार्ड सूरत में रहने वाले एक परिवार के बेटे की शादी का है। कार्ड पर लिखा है, ''2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी को वोट दे दीजिएगा, यही आपकी ओर से हमारी शादी का तोहफा होगा।''
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें, इससे पहले भी शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसपर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में लिखा था। यही नहीं कुछ लोगों ने तो अपनी शादी के कार्ड पर 'स्वच्छ भारत' का लोगो भी छपवाया था, जिसे खुद पीएम मोदी ने री-ट्वीट किया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi