scriptहंगर फ्री इंडिया नाम की मुहिम में जुटा है ये नौजवान, 1200 अनाथ बच्चों को हर महीने खिलाता है खाना | mba holder Khwaja Moinuddin quit his job to feed 1200 orphan kids | Patrika News

हंगर फ्री इंडिया नाम की मुहिम में जुटा है ये नौजवान, 1200 अनाथ बच्चों को हर महीने खिलाता है खाना

locationनई दिल्लीPublished: Aug 22, 2019 01:32:15 pm

Submitted by:

Priya Singh

नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों का पेट भरते हैं हैदराबाद के ख्वाजा मोईनुद्दीन
चलाई ‘हंगर फ्री इंडिया’ की मुहीम

navab.png

नई दिल्ली। दुनिया नेक इंसानों से भरी पड़ी है अब एमबीए होल्डर ख्वाजा मोईनुद्दीन को ही ले लीजिए इन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों का पेट भरने की मुहीम चलाई। उन्होंने एक बड़ा सा पतीला खरीदा और आज वे उसी पतीले की मदद से हज़ारों अनाथ बच्चों को खाना खिलाते हैं। हैदराबाद के ख्वाजा ने अपनी बेहतरीन नौकरी छोड़कर ‘हंगर फ्री इंडिया’ की मुहीम चलाई। आज उनकी इस मुहीम से करीब 1200 अनाथ बच्चे हर महीने अच्छा खाना खा पाते हैं।

कार में इस शख्स ने ठूस लिया इतना सामाना कि भरना पड़ा 30 लाख का जुर्माना

youtube_grab.png

मोईनुद्दीन और उनके दो दोस्तों ने इसकी शुरुआत की। उनके दोस्त श्रीनाथ रेड्डी और भगत रेड्डी ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। इस यूट्यूब चैनल का नाम ‘Nawab’s Kitchen Food For All Orphans’ रखा। आज के समय में इस चैनल के 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

ट्रेन में खुद का फोटोशूट करती लड़की का Video viral वायरल, लोगकर रहे हैं तारीफ

khwaja.png

अपने यूट्यूब चैनल पर मोईनुद्दीन खाना बनाने का वीडियो डालते हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। मोईनुद्दीन एक आउटडोर किचन में काम करते हैं।

दोस्त की मां को न बचा पाने के गम में शख्स ने छोड़ी 10 लाख की नौकरी, शुरू की अनोखी पहल

feeding_orphans.png

मोईनुद्दीन अच्छा खाना बनाते हैं जिसे बच्चे बेहद पसंद करते हैं। वे अब तक हैदराबाद में कई अनाथ बच्चों को खाना खिलाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो