हॉट ऑन वेब

मर्दों की ये आदतें नहीं छोड़ती उन्हें किसी काम का, बच्चे पैदा करने की क्षमता हो जाती है खत्म

बिना जांच पड़ताल किए कोई इस नतीजे पर कैसे पहुंच सकता है कि, कमी औरत में ही होगी क्यों किसी की उंगली मर्दों पर नहीं उठती।

Sep 21, 2018 / 02:15 pm

Priya Singh

मर्दों की ये आदतें नहीं छोड़ती उन्हें किसी काम का, बच्चे पैदा करने की क्षमता हो जाती है खत्म

नई दिल्ली। मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर में व्यस्त रहने वाले इस ज़माने में पुरुष अपने जीवन के साथ खिलवाड़ के अलावां कुछ नहीं कर रहे हैं। अक्सर यह देखा गया है कि जब किसी की संतान नहीं होती तो इसका जिम्मेदार औरतों को ही ठहराया जाता है। लेकिन बिना जांच पड़ताल किए कोई इस नतीजे पर कैसे पहुंच सकता है कि, कमी औरत में ही होगी क्यों किसी की उंगली मर्दों पर नहीं उठती। आज के समय में बहुत से मर्दों में इन्फर्टिलिटी की समस्या आ रही है। और इसके पीछे का कारण भी बहुत सामान्य है। पुरुषों में कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो उन्हें नपुंसक बना सकती हैं।


आज हम आपको पुरुषों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके कारण वो नपुंसक बन सकते हैं। बात दें कि, अगर पुरुष टाइट अंतर्वस्त्र पहनते हैं तो इससे टेस्टिकल्स में गर्मी बढ़ जाती है जिसकी वजह से उन्हें यह निर्बलता होती है। अगर आप गर्म पानी से स्नान करते हैं तो इससे आपके शरीर को आराम मिलता है परंतु यह पुरुषों की मर्दानगी के लिए काफी हानिकारक साबित होता है। नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुरुषों के लिए सोया से बनी हुई कोई भी चीज सही नहीं है इसमें आइसोफ्लेवोंस होता है जो स्पर्म की गुणवत्ता को खराब करता है। ज्यादा तनाव भी मर्दों को दुर्बल बना सकता है। एक अध्ययन में इस बात का पता चला है कि जो पुरुष टीवी देखने की बजाय नियमित रूप से व्यायाम करते हैं उनमें नपुंसक होने की संभावना कम रहती है। अगर आप लेटकर टीवी देखते हैं तो आपको अपनी यह आदत तुरंत छोड़ देनी चाहिए। आप शराब का सेवन करते हैं तो इससे टेस्टॉसटेरॉन की मात्रा कम होने लगती है इसलिए आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए अधिकतर पुरुषों में घटते पौरुष का यही कारण होता है इसी तरह सिगरेट और तंबाकू के सेवन से नपुंसकता बढ़ती है। ये आदत ऐसे लोगों को हमेशा के लिए नपुंसक बना देती है।

Home / Hot On Web / मर्दों की ये आदतें नहीं छोड़ती उन्हें किसी काम का, बच्चे पैदा करने की क्षमता हो जाती है खत्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.