scriptMP man earning millions of rs by recycling scrap,he got idea in CORONA | कोरोना काल में मिले एक आइडिए से शख्स बना मालामाल, कबाड़ के जुगाड़ से कर रहें लाखों की कमाई | Patrika News

कोरोना काल में मिले एक आइडिए से शख्स बना मालामाल, कबाड़ के जुगाड़ से कर रहें लाखों की कमाई

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2021 10:54:55 pm

Submitted by:

Soma Roy

  • Scrap recycle : पुराने और बेकार सामानों को रिसाइकल कर तैयार करते हैं सजावटी सामान
  • कंपनी का टर्न ओवर पहुंचा 50 लाख के पार, सस्ते में बेचते हैं आइटम्स

decoration.jpg
Scrap recycle (Representative image)
नई दिल्ली। कहते हैं अगर किसी में हुनर हो तो वो कबाड़ को भी सोना बना सकता है। ऐसा ही कुछ एमपी के सिंगरौली में रहने वाले एक शख्स ने की। उन्होंने पुरानी और कबाड़ की चीजों से सुंदर कलाकृतियां बनाकर बेचनी शुरू की। अब उनका ये बिजनेस इतना तेजी से आगे बढ़ रहा है कि वो न सिर्फ लाखों की कमाई कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं। उनके इस जज्बे से से आत्मनिर्भर भारत को भी बल मिल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.