scriptCorona संकट के बीच इतिहास रचने को तैयार है America, कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा मिशन | Nasa and SpaceX's historic Demo-2 Crew Dragon astronaut launch | Patrika News

Corona संकट के बीच इतिहास रचने को तैयार है America, कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा मिशन

Published: May 25, 2020 07:13:29 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

2011 के बाद पहली बार America से कोई मानव मिशन (Human mission) अंतरिक्ष में जाएगा। 9 साल बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) अपने स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष यात्रियों को स्वदेशी रॉकेट में बिठाकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक भेजेने का फैसला लिया है।

corona_us.jpg
नई दिल्ली। इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना महामारी (Coronavirus) से निपटने में लगी हुई है। लेकिन America इस कोरोना काल में भी अंतरिक्ष में मानव मिशन (Human mission) भेजने की तैयारी कर रहा है। 21 जुलाई 2011 के बाद अब पहली बार अमेरिकी धरती से कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में जाएगा।
क्या एक भी शाकाहारी व्यक्ति Corona से संक्रमित नहीं हुआ है? जानें क्या है सच

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा(Nasa) ने मिशन की डेट भी फाइनल कर ली है। ये मिशन अब से 48 घंटे बाद शुरु हो जाएगा। 27 मई 2020 को शाम 4.33 बजे नासा दो अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स को अमेरिकी धरती से अमेरिकी रॉकेट में बिठाकर ISS पर भेजेगी।
https://twitter.com/NASA?ref_src=twsrc%5Etfw
साल 2011 के बाद अब पहली बार अमेरिकी धरती से कोई मानव मिशन अंतरिक्ष में जाएगा। इस अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स इस मिशन के लिए रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले (Robert Benken and Douglas Hurley) को चुना गया है। ये दोनों एस्ट्रोनॉट्स स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन (Space X Drgaon) से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे। Space X अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी है।
https://twitter.com/hashtag/LaunchAmerica?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
नासा की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेस-एक्स (SpaceX) ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को रॉकेट फॉल्कन-9 के ऊपर लगाया जाएगा और इसे फ्लोरिडा से लांच किया जाएगा। नासा ने इस मिशन को डेमो-2 (Demo-2 Crew Dragon)का नाम दिया है। इससे पहले नासा ने डेमो-1 मिशन में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से स्पेस स्टेशन पर जा चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मिशन में डगलस हर्ले ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के कमांडर होंगे। बताया जा रहा है कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स स्पेस स्टेशन पर 110 दिन तक रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो