scriptफेक अलर्ट: सिखों की आबादी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला ये बड़ा झूठ, सच्चाई आ गई सामने | Navjot Singh Sidhu told this big lie about Sikh population | Patrika News

फेक अलर्ट: सिखों की आबादी को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला ये बड़ा झूठ, सच्चाई आ गई सामने

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2019 12:12:23 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

सोशल मीडिया पर दावे का वीडियो हो रहा है वायरल
सिद्धू ने जमकर की इमरान की तारीफ

navjot singh siddhu

नई दिल्ली: भारत देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं। सबके बीच आपसी भाईचारा भी है। साथ ही सब लोग अपने-अपने त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। वहीं दुनिया भर के कोने-कोने में भी ये लोग मौजूद हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( navjot singh Siddhu ) का बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सिख धर्म के लोगों की संख्या को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है।

https://twitter.com/sherryontopp?ref_src=twsrc%5Etfw

क्लासरूम के बाहर खाली कटोरा लेकर खड़ी थी ये मासूम लड़की, लेकिन फिर स्कूल….

ये है वो दावा

दरअसल, नवजोत सिंह सिंद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर एक भाषण दिया। इसमें उन्होंने खुद को 14 करोड़ सिखों का प्रतिनिधि बताया। अपने पूरे भाषण में सिद्धू ने पाकिस्तान के वजीरे आजम इमरान खान की जमकर तारीफ की। सिद्धू ने 14 करोड़ सिखों की तरफ से भी इमरान खान को शुक्रिया कहा। अपने भाषण में सिद्धू ने कहा ‘सिकंदर ने डराकर दुनिया जीती थी। सिकंदर ने खौफ से दुनिया जीती थी। इमरान खान साहब आप वह सिकंदर हैं जिन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीता है।’

siddhu1.png

सच्चाई भी आ गई सामने

हमने इस मामले की पड़ताल की, जिसमें हमने पाया कि अपने भाषण में सिद्धू द्वारा 14 करोड़ सिखों के होने की बात पूरी तरह गलत है। उन्होंने ये आंकड़ा कई गुणा बढ़ाकर बताया। दुनिया भर में सिखों की आबादी लगभग 3 करोड़ है। हमने गूगल पर पाया कि कई विश्वसनीय वेबसाइटों ने साफ बताया है कि सिखों की आबादी लगभग 3 करोड़ है। वहीं साल 2011 की जनगणना के आधिकारिक आंकड़ें बताते हैं कि भारत देश में 2 करोड़ 83 हजार 116 सिख रहते हैं। ऐसे में हमने पाया कि 14 करोड़ सिखों की बात पूरी तरह गलत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो