scriptViral Video:सोशल मीडिया पर छाया धरती के आखिरी तस्मानियन बाघ का वीडियो | nfsa released video of last tasmanian tiger see rare footage | Patrika News

Viral Video:सोशल मीडिया पर छाया धरती के आखिरी तस्मानियन बाघ का वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: May 20, 2020 02:53:21 pm

Submitted by:

Piyush Jayjan

नेशनल फ़िल्म एंड साउंड आर्काइव ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ( NFSA ) ने धरती के आखिरी तस्मानियन बाघ ( Tiger ) का एक दुर्लभ वीडियो जारी किया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। नेशनल फ़िल्म एंड साउंड आर्काइव ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ( NFSA ) ने धरती के आखिरी तस्मानियन बाघ ( Tasmanian Tiger ) का एक वीडियो जारी किया गया है। ये वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल तस्मानियन बाघ ( Tasmanian Tiger ) अब विलुप्त हो चुके हैं। ये बाघ मुख्य रूप से न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते थे। इन्हें इनकी विशिष्ट धारीदार पीठ की वजह से तस्मानियाई बाघ के रूप में भी जाना जाता था। सोशल मीडिया पर जो वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है उसे साल 1935 में फिल्माया गया था।

Facial Recognition तकनीक की मदद से 32 साल बाद अपने परिवार से मिला शख्स

इस वायरल वीडियो ( Viral Video ) में दिख रहे तस्मानियन बाघ का नाम बेंजामिन ( Benjamin ) था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाघ को होबार्ट के चिड़ियाघर में रखा गया था। वहीं दूसरा बाघ लंदन के चिड़ियाघर में रखा था। 85 साल पहले इस बाघ को देखा गया था।

https://twitter.com/hashtag/NFSAOpenOnline?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बेंजामिन के मरने से कुछ वक़्त पहले इस वीडियो ( Video ) को रिकॉर्ड किया गया था। 7 सितंबर को रिकॉर्डिंग के एक साल बाद तस्मानियन बाघ की मौत हो गई थी। इस दिन को ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में राष्ट्रीय खतरा प्रजाति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Lockdown में सूना पड़ा है बाज़ार फिर भी डिजाइन वाले Face Mask बनाने में जुटी कम्पनियां

इस वीडियो को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक दिन पहले ही पोस्ट किया गया है। जिसे अब तक 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. द ऑस्ट्रेलियन म्यूज़ियम के अनुसार इसकी आबादी तब तस्मानिया के द्वीप तक सीमित थी।तस्मानिया में इसकी गिरावट और विलुप्ति शायद कुत्तों की शुरूआत से हो गई थी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो