हॉट ऑन वेब

बिन बुलाई शादी में प्लेट भर-भरकर ठूंसने वालों की नहीं अब खैर, अगर गलती से लग गए हाथ तो…

मेस के खाने से बचने के लिए इंजीनियरिंग के छात्र उठा रहे ऐसे कदम
कुरुक्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की है यह घटना
वॉर्डन ने जारी किया छात्रों के लिए नोटिस

Mar 22, 2019 / 03:24 pm

Priya Singh

बिन बुलाई शादी में प्लेट भर-भरकर ठूंसने वालों की नहीं अब खैर, अगर गलती से लग गए हाथ तो…

नई दिल्ली। अगर आपने 3 इडियट्स देखी है, तो फिल्म देखकर आपको समझ आया होगा कि इंजीनियरिंग के छात्र कुछ भी कर सकते हैं। जिसमें शादियों में खाना खाने के लिए बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच जाना भी शामिल है। यह सिर्फ फिल्मों में नहीं होता है। हमारे देश में कई लोग ऐसे हैं जो शादी में बिना इनविटेशन पाए पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें- ‘पीरियड्स के दर्द से जयादा गहरी होती है घुटने की चोट’, लिखते ही पड़ गए लेने के देने, दुनिया यूं गरिया रही

हाल ही में कुरुक्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) NIT ने अपने छात्रों को अपने परिसर से चोरी-छिपे निकलकर शादियों में न जाने के लिए चेतावनी दी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NIT वार्डन ने वहां के छात्रों को संबोधित करते हुए यह सूचना दी है।

यह भी पढ़ें- दोनों बीवियों का खर्चा उठाना हुआ मुश्किल तो पति ने किया यह काम, पत्नियों को खुश करना ऐसे पड़ा भारी

सूचना में लिखा गया है कि कुछ छात्र बिना निमंत्रण के शहर में होने वाली शादियों में लगातार शामिल हो रहे हैं। वॉर्डन ने इस तरह की हरकत को अनैतिक ठहराया है। खबरों के अनुसार, संस्थान में ऐसी शिकायतें आ रही हैं। छात्र मेस का खाना छोड़कर दूसरों की शादी की पार्टियों में जा रहे हैं। वॉर्डन द्वारा जारी की गई लिस्ट में छात्रों को हिदायत दी गई है कि अब इस तरह का अनैतिक कार्य उन्हें दंड दिलाएगा।

यह भी पढ़ें- मां-बाप के डयूटी जाने पर घर में अकेली रहती थी 11 साल की बच्ची, छोटी सी बीमारी ने खोल दी पड़ोसी की पोल…

Home / Hot On Web / बिन बुलाई शादी में प्लेट भर-भरकर ठूंसने वालों की नहीं अब खैर, अगर गलती से लग गए हाथ तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.