scriptNTA आज जारी करेगा NEET 2020 का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड | NTA will declare neet 2020 result at nta.ac.in | Patrika News

NTA आज जारी करेगा NEET 2020 का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

Published: Oct 16, 2020 09:36:42 am

NEET 2020 रिजल्ट आने के कुछ घंटों पहले एनटीए NEET Answery Key भी जारी करेगा।

neet exam 2020

neet exam 2020

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज दोपहर 4 बजे NEET 2020 का रिजल्ट जारी करेगी। यह रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने NEET 2020 एग्जाम दिया है वे वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नम्बर तथा अन्य डिटेल्स सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेः बनें प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन, कृत्रिम अंग बनाकर लोगों को दें नया जीवन

ये भी पढ़ेः एनिमेशन में बनाए कॅरियर तो हो जाएंगे वारे-न्यारे, लाखों की होगी तनख्वाह

उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा के जरिए देश भर के विभिन्न मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों में छात्रों को स्नातक कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है। इस बार परीक्षा में लगभग 13 लाख छात्र बैठे थे। गत माह 13 तथा 14 सितम्बर को NEET की परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्ट आने के कुछ घंटों पहले एनटीए NEET Answery Key भी जारी करेगा।
ऐसे करें NEET 2020 Result डाउनलोड
Step I – NEET 2020 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in/ ओपन करें।
Step II – यहां होम पेज पर ही NEET Result का लिंक आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
Step III – क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर छात्र अपना रोल नम्बर व अन्य डिटेल्स सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। वे इस रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी ले सकेंगे।
कोरोना काल में हुई थी परीक्षा, रखी गई थी ये सावधानियां
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते NEET Exam इस बार काफी लेट हुए थे। साथ ही इस बार परीक्षार्थियों तथा एग्जाम स्टाफ की सुरक्षा के लिए एग्जाम में भी कई नए नियम लागू किए। इस बार प्रयास किया गया कि उनके परीक्षा केन्द्र घर से निकटतम दूरी पर रखा जाए। सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क लगाना, ट्रांसपेरेंट बोतल में सैनिटाइजर लाना अनिवार्य कर दिया गया। इसके साथ ही उनके बीच में सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन के अनुसार गैप रखा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो