scriptकोरोना वायरस: लोगों को जागरूक करने के लिए शख्स ने अपनाया अनोखा तरीका, बना दिया ‘कोरोना कार’ | Odisha: An artist given his bike a 'corona car' to bring awareness | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोरोना वायरस: लोगों को जागरूक करने के लिए शख्स ने अपनाया अनोखा तरीका, बना दिया ‘कोरोना कार’

कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए भुवनेश्वर की सड़क पर एक खास कार देखने को मिली। यह कोई आम कार नहीं बल्कि कोरोना कार ( Corona Car ) है, जिसका मकसद लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है।

Apr 29, 2020 / 08:23 pm

Vivhav Shukla

car.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का दंश पूरी दुनिया झेल रही है। 2.5 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 30 लाख से अधिक लोग इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं। भारत में कोरोना (coronavirus in india) पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों तो जागरूक बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाई जा रहे हैं।
कोरोना: नकली कुत्ते को टहलाने के बहाने लॉकडाउन में घूम रहा था शख्स, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

कोरोना की गंभीरता को समझाने के लिए पिछले दिनोंपुलिस कोरोना हेलमेट(corona helmet) और घोड़ा लाई थी। वहीं भुवनेश्वर के शख्स ने लोगों को महामारी के खिलाफ जागरुक करने के लिए अनोखा उपाय अपनाया और कोरोना वायरस कार (corona car) बनाई है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भुवनेश्वर के एक कलाकार ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता लाने के लिए अपनी बाइक को कोरोना कार की शक्ल दी है। अपनी कला के जरिए उन्होंने इस मुश्किल वक्त में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद किया। इस अनोखे कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
 

Hindi News / Hot On Web / कोरोना वायरस: लोगों को जागरूक करने के लिए शख्स ने अपनाया अनोखा तरीका, बना दिया ‘कोरोना कार’

ट्रेंडिंग वीडियो