scriptअहम मैच से पहले पाक टीम के खिलाड़ी यहां पी रहे थे हुक्का, अब ऐसे उड़ रहा है मजाक | Pakistan team players before the match was enjoying in sheesha bar | Patrika News

अहम मैच से पहले पाक टीम के खिलाड़ी यहां पी रहे थे हुक्का, अब ऐसे उड़ रहा है मजाक

Published: Jun 17, 2019 11:25:50 am

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से मात दे दी
पाकिस्तान 5 मैच में से 3 मैच हार चुकी है
पाक टीम के लिए अंक तालिका में टॉप 4 में पहुंचना है बेहद मुश्किल

icc world cup 2019

अहम मैच से पहले पाक टीम के खिलाड़ी यहां पी रहे थे हुक्का, अब ऐसे उड़ रहा है मजाक

नई दिल्ली: वैसे तो अब तक वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup 2019 ) में कई मुकाबले खेले गए, लेकिन जिस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी थी वो मैच रविवार को मैंटेस्टर में खेला गया। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले की। जहां भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से धूल चटा दी। बात चाहे गेंदबाजी की करें या फिर बल्लेबाजी की टीम इंडिया के सामने पाक टीम बेहद धीली नजर आई। वहीं पाकिस्तान ( Pakistan ) की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर हो रहा है।

 

https://twitter.com/76Shadabkhan?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है इस वीडियो में

सोशल मीडिया ( social media ) पर पाकिस्तानी टीम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, पाक टीम के खिलाड़ी भारत से होने वाले अहम मुकाबले से पहले शीशा बार में नजर आए। यहां टीम हुक्का पीते हुए नजर आई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इसमें शोएब मलिक, उनके साथ उनकी पत्नी सानिया मिर्जा समेत टीम के बाकी खिलाडी़ नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर ( Twitter ) पर लिखा ‘शोएब मलिक और बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ी बड़े मैच से 7 घंटे पहले मैंचेस्टर के विल्मश्लो रोड पर हुक्का पीते हुए नजर आए।’

https://twitter.com/hashtag/PakVsInd?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कप्तान सरफराज भी हुए ट्रोल

जहां पाक टीम का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया, तो वहीं खुद कप्तान सरफराज अहमद भी जल्दी आउट हो गए। वहीं इसके बाद उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral ) होने लगा। फोटो के अनुसार सरफराज मैच के दौरान मैदान पर ही जम्हाई लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। एक शख्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हुक्का पीते हुए वीडियो बना लिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) ने उस यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि बिना इजाजत किसी का वीडियो बनाना गलत है। हालांकि, उस शख्स ने बाद में वीडियो डिलीट कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो