
लाइव शो में गंजेपन पर एंकर ने कॉलर से पूछा ये सवाल, मिला ऐसा जवाब वीडियो हो गया वायरल
दरअसल, पाकिस्तान के हम न्यूज चैनल पर सुबह एक शो प्रसारित होता है जिसका नाम 'सुबह से आगे' है। इस लाइव शो ( live show ) में बाल झड़ने की समस्या पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान अपनी समस्या को लेकर एक कॉलर फोन करता है। कॉलर शो के एंकर ( Anchor ) को बताता है कि उसके बाल 23 साल से ही झड़ने शुरू हो गए थे। इस बीच आपको बता दें कि एंकर भी गंजे थे। वहीं एंकर ओवेइस मंगलावाला ने कॉलर से पूछा कि आपके सिर पर तो अभी कितने बाल बचे होंगे? इस पर कॉलर ने कहा अभी जो आपकी कंडीशन है, वहीं मेरी कंडीशन है। कॉलर का ये जवाब सुन स्टूडियो में मोजूद सभी लोग हंसने लगे।
ये वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर खूब वायरल ( viral ) हो रहा है। लोग इस वीडियो ( video ) को जमकर शेयर भी कर रहे हैं। पाकिस्तान से लेकर भारत ( India ) तक में इस वीडियो को लोग देख रहे हैं। हालांकि, आखिरी में एंकर ने कॉलर का शुक्रिया किया। लेकिन इस वीडियो ने एक बात साफ कर दी कि लाइव शो करना कोई आसान बात नहीं क्योंकि कभी भी इस तरह की परिस्थितियां सामने आ सकती है, जिन्हें संभालना आसान बात नहीं।
Published on:
29 Apr 2019 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
