scriptपाकिस्तान के स्कूलों में किताबों की नहीं बच्चों को दी जा रही है नफरत की शिक्षा, ये वीडियो है सबूत | pakistani children talking about acquiring india | Patrika News

पाकिस्तान के स्कूलों में किताबों की नहीं बच्चों को दी जा रही है नफरत की शिक्षा, ये वीडियो है सबूत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 02:37:02 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

नफरत फैला रहा है ये वीडियो
ऐसे वीडियो से रहे सावाधान

pakistan

नई दिल्ली: कहते हैं जो भी हो जाए, लेकिन आप न तो कभी किसी के लिए बुरा करें और न ही किसी के मन में नफरत का जहर घोले। लेकिन हमारा पड़ोसी मुल्क शायद इन बातों को ध्यान नहीं रखता या फिर रखना ही नहीं चाहता। दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। चलिए आपको पूरा मजारा बताते हैं।

https://twitter.com/nailainayat/status/1183377970293084166?ref_src=twsrc%5Etfw
pak3.png

 है क्या वीडियो में

दरअसल, पाकिस्तान के एक संस्थान में तालीम हासिल करने वाले कुछ बच्चे भारत पर कब्जा करने जैसी बातें कह रहे हैं। यानि सीधा-सीधा नफरत फैलाई जा रही है। ट्विटर पर नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो में एक बच्चा कहता है कि वो दिल्ली गेट पर गाना गाएगा। वहां कबाब खाएगा। दूसरा बच्चा कहता है कि ताजमहल पर जश्न-ए-तकमीले पाकिस्तान मनाएंगे। वहीं तीसरी बच्ची कहती है कि फतेह के बाद 2020 की छुट्टियों में वो शिमला जाएगी। आखिर में एक बच्चा ये भी कहता है कि ‘सुन लो आरएसएस के दहशतगर्दों अब हर मुसलमाल की शहादत का बदला लिया जाएगा क्योंकि अब हिंद बनेगा पाकिस्तान।’

pak2.png
pak1.png
https://twitter.com/devkirad/status/1183397055760191489?ref_src=twsrc%5Etfw

इन्होंने बनवाया है वीडियो

जानकारी के मुताबिक, ‘इस्लामिक जमात ए-तलबा पाकिस्तान’ द्वारा इस वीडियो को बनवाया गया है। यहां तक कि वडियो का नाम भी ‘कश्मीर प्रोमो’ है। इनका ‘मास मीडिया प्रोडक्शन्स’ नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है। लेकिन सवाल अब भी ज्यों का त्यों है कि आखिर बच्चों में हिंदुस्तान के प्रति ऐसी नफरत क्यों फैलाई जा रही है? लोगों ने इस वीडियो पर जवाब भी दिया। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा भारत में ए फॉर एप्पल, बी फॉर बॉल सी फॉर कैट… लेकिन पाकिस्तान में ए फॉर एटम बम, बी फॉर बजूका और सी फॉर सी4। वहीं कई लोग तो इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे। लेकिन जो भी हो इस तरह के वीडियो समाज में सिर्फ नफरत फैलाने का काम करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो