scriptपिता की लाश के पास खड़े होकर रोने वाले बच्चे की पूरी हकीकत, दो दिन के अंदर ज़िंदगी ने बदल दी करवट | people funds around 57 lacs to sewer worker anils family | Patrika News

पिता की लाश के पास खड़े होकर रोने वाले बच्चे की पूरी हकीकत, दो दिन के अंदर ज़िंदगी ने बदल दी करवट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 23, 2018 01:32:49 pm

Submitted by:

Sunil Chaurasia

बच्चे के पिता का नाम अनिल था, जो एक सफाई कर्मचारी थे।

ketto

पिता की लाश के पास खड़े होकर रोने वाले बच्चे की पूरी हकीकत, दो दिन के अंदर ज़िंदगी ने बदल दी करवट

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेज़ी से वायरल हो रही थी, जिसमें एक छोटा बच्चा अपने पिता की लाश के पास खड़ा होकर रो रहा था। पिता की मौत से हताश बच्चे की फोटो में इतना दर्द था, कि तस्वीर को देखने वाला पत्थर दिल इंसान भी मोम की तरह पिघल गया। इस तस्वीर को सनी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर की थी, और लोगों से अपील की थी कि वे बच्चे की मदद के लिए आगे आएं। जिसके बाद ketto.org पर एक एनजीओ ने बच्चे की मदद के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए कैंपेन चलाया।
बच्चे के पिता का नाम अनिल था, जो एक सफाई कर्मचारी थे। कुछ दिन पहले अनिल की दिल्ली में एक सीवर की सफाई करते वक्त दम घुटने से मौत हो गई थी। अनिल के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे भी हैं। फोटो में शव के पास खड़ा होकर रो रहा सबसे बड़ा बच्चा गौरव है, जिसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है। अनिल अपने घर में कमाने वाले इकलौते शख्स थे, जिनकी कमाई से पूरा घर चल रहा था। फिर भी उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर थी। अनिल दिल्ली के डाबड़ी में अपने परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते थे।
घर के मुखिया की मौत के बाद उन पर दो वक्त की रोटी का संकट आ खड़ा हुआ। ऐसे में सनी के ट्विटर पोस्ट और फिर एनजीओ के कैंपेन ने सोशल मीडिया का ऐसा फायदा उठाया कि आपको यकीन नहीं होगा। इन दिनों ‘क्राउड फंडिंग’ सोशल मीडिया पर इतना दमदार और शक्तिशाली प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां से मुसीबत में फंसे लोगों की आर्थिक मदद की जा सकती है। अनिल के मामले में भी ठीक ऐसा ही हुआ। ‘क्राउड फंडिंग’ के ज़रिए लोगों ने केवल दो दिनों के अंदर अनिल के बाद उनके तीनों बच्चों और पत्नी के लिए कुल 57 लाख रुपये मदद के तौर पर दे दिए।
एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक इकट्ठा हुए कुल 57 लाख रुपयों में से ketto.org अपनी फीस के तौर पर कुछ राशि, जीएसटी और पेमेंट गेटवे की फीस मिलाकर कुल 9.44 प्रतिशत राशि कटकर अनिल के परिवार को मिल जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो