हॉट ऑन वेब

स्मार्ट फोन के बिना ऐसी हो जाएगी आपकी ज़िंदगी, तस्वीरें सोचने पर मजबूर कर देंगी

फोटोग्राफर ने तस्वीरों से गायब कर दिए फोन
फोटोग्राफर एरिक पिकर्सगिल ने इन फोटोज को ‘Removed’ टाइटल नाम दिया है

Sep 23, 2019 / 03:47 pm

Priya Singh

,,

नई दिल्ली। इस खबर को आप अपने फ़ोन पर पढ़ रहे हैं? अच्छी बात है! अब ज़रा सोचिए अपने हाथ से अगर फोन गायब हो जाए तो आप कैसे लगेंगे? बेशक अजीब लगेंगे। एक फोटोग्राफर ने ऐसी ही क्रिएटिविटी दिखाई है।

एमआरआई मशीन में डाल मरीज को निकालना भूल गए डॉक्टर्स, हॉस्पिटल ने मरीज को ही ठहराया जिम्मेदार

IMAGE CREDIT: Eric Pickersgill

उसने तस्वीरों में लोगों के हाथों से फ़ोन गायब कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है और समझाया है कि स्मार्ट फ़ोन के बिना आपकी ज़िंदगी कितनी अजीब हो जाएगी।

5_2.jpg
IMAGE CREDIT: Eric Pickersgill

संयुक्त राष्ट्र के फोटोग्राफर एरिक पिकर्सगिल ने इन फोटोज को ‘Removed’ टाइटल नाम दिया है।

4_2.jpg
IMAGE CREDIT: Eric Pickersgill

फोटोज जी इस सीरीज के वायरल होने के बाद ये फोटोज लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं और सवाल कर रही हैं कि क्या ये सही है?

2_7.jpg
IMAGE CREDIT: Eric Pickersgill

स्मार्ट फोन्स ने कैसे आपके जीवन पर कब्ज़ा कर लिया है ये उसकी कहानी भी बयां कर रही हैं।

6_3.jpg
IMAGE CREDIT: Eric Pickersgill

आज के समय में इंसान दो मिनट भी अपने फ़ोन से अगल नहीं रह सकता।

7_1.jpg
IMAGE CREDIT: Eric Pickersgill
ऐसा करने के चक्कर में वो अपनों से दूर हो जाता है और ये तस्वीरें आपको ये चेताने के लिए काफी हैं।

Home / Hot On Web / स्मार्ट फोन के बिना ऐसी हो जाएगी आपकी ज़िंदगी, तस्वीरें सोचने पर मजबूर कर देंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.