scriptCorona काल में ऐसे खुल रहे हैं GYM, देखें Photos | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Corona काल में ऐसे खुल रहे हैं GYM, देखें Photos

8 Photos
4 years ago
1/8

देश में अनलॉक 3.0 (unlock 3) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 5 अगस्त से जिम और योगा इंस्टीट्यूट (Gym and Yoga Institute) को खोल दिया गया है लेकिन अभी बहुत कम लोग जिम जा रहे हैं।

 
2/8

कोरोना (Coronavirus) के डर की वजह से लोग जिम और योगा इंस्टीट्यूट में जाने से कतरा रहे हैं। लेकिन जो लोग जिम जा रहे हैं वो पहले से अधिक सावधानी बरत रहे हैं।

 
 
 
 
3/8

सोशल मीडिया (सोशल मीडिया ) पर अब इससे जुड़ी तमाम तस्वीरें वायरल हो रही है। अब लोग जिम में मास्क के साथ सोशल डिस्टेनसिंग (Social distancing with mask) बना रहे हैं।

4/8

चार महीने बाद खुले जिम में महिलाओं की उपस्थिति तो बेहद कम रही।

5/8

कई जिम के संचालकों के मुताबिक, सुबह के बजाय शाम को ज्यादा लोग वर्कआउट करने आए।

6/8
7/8

सैनेटाइजर और ग्लव्ज के साथ लोग कर रहे हैं Exersise

8/8

कई जिम अब भी खाली पड़े हुए हैं

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.