scriptPitru Paksha 2020 Date Time: जानिए तिथि, श्राद्ध के नियम और महत्व, 17 दिन तक जरूर करें ये काम | Pitru Paksha 2020 Date Time importance significance shradh rituals | Patrika News

Pitru Paksha 2020 Date Time: जानिए तिथि, श्राद्ध के नियम और महत्व, 17 दिन तक जरूर करें ये काम

Published: Sep 02, 2020 11:02:12 am

Submitted by:

Naveen

-Pitru Paksha 2020 Date Time: पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से 1 सितंबर 2020 से शुरू हो चुका है। -2 सितंबर यानी आज पूर्णिमा श्राद्ध ( Purnima Shradh ) है। -ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष भी बताया गया है, शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष ( Pitru Paksha Importance ) बड़ा महत्व होता है।-पितृ पक्ष में श्राद्ध के जरिए पितरों को प्रसन्न किया जाता है।

Pitru Paksha 2020 Date Time importance significance shradh rituals

Pitru Paksha 2020 Date Time: जानिए तिथि, श्राद्ध के नियम और महत्व, 17 दिन तक जरूर करें ये काम

नई दिल्ली।
Pitru Paksha 2020 Date Time: पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से 1 सितंबर 2020 से शुरू हो चुका है। 2 सितंबर यानी आज पूर्णिमा श्राद्ध ( Purnima Shradh ) है। ज्योतिष शास्त्र में पितृ दोष भी बताया गया है, शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष ( Pitru Paksha Importance ) बड़ा महत्व होता है। पितृ पक्ष में श्राद्ध के जरिए पितरों को प्रसन्न किया जाता है। श्राद्ध करने से पितर तृप्त होते हैं और अपना आर्शवाद प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं पितृ पक्ष की महत्वपूर्ण तिथियां, श्राद्ध के नियम और महत्व।

Pitru Paksha 2020 Date Time importance significance shradh rituals

कैसे मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष में दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध (Shradh) निकाला जाता है। कहा जाता कि पितर नाराज हो जाएं तो परिवार में काफी संकट होता है। ऐसे में श्राद्ध से पितरों को तृप्त करना और उनकी आत्मा की शांति जरूरी है। 17 दिन तक इन चीजों का रखें विशेष ध्यान।

Pitru Paksha 2020: श्राद्ध भोज थाली में इन चीजों का करें परहेज, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद

Pitru Paksha 2020 Date Time importance significance shradh rituals

पितृ पक्ष में तर्पण करते समय किसी बड़े का होना आवश्यक होता है। पितृ पक्ष के दौरान हर दिन सुबह जल्दी उठे स्नान करके साफ कपड़े पहने चाहिए। तर्पण करते समय हाथ में कुश घास से बनी अंगूठी पहनना चाहिए।

पितृ पक्ष में ब्राह्राणों को भोजन और दक्षिणा के साथ अग्नि और गुरुड़ पुराण का पाठ करवाना चाहिए। और पितृपक्ष से संबंधित मंत्रों का जाप करना चाहिए। पितृ पक्ष में हर दिन बने भोजन को सबसे पहले कौवे, गाय और कुत्तों को अर्पित करना चाहिए. मान्यता है पितरदेव ये रूप धारण कर भोज करने आते हैं।

पितृपक्ष आज से: पुरोहित कराएंगे सिर्फ तर्पण-पिंडदान, नहीं करेंगे भोज, यजमान से लेंगे राशन सामग्री

Pitru Paksha 2020 Date Time importance significance shradh rituals

2020 में कब है पितृ पक्ष
पहला श्राद्ध: (पूर्णिमा श्राद्ध): 1 सितंबर 2020
दूसरा श्राद्ध: 2 सितंबर 2020
तीसरा श्राद्ध: 3 सितंबर 2020
चौथा श्राद्ध: 4 सितंबर 2020
पांचवा श्राद्ध: 5 सितंबर 2020
छठा श्राद्ध: 6 सितंबर 2020
सांतवा श्राद्ध: 7 सितंबर 2020
आंठवा श्राद्ध: 8 सितंबर 2020
नवां श्राद्ध: 9 सितंबर 2020
दसवां श्राद्ध: 10 सितंबर 2020
ग्यारहवां श्राद्ध: 11 सितंबर 2020
बारहवां श्राद्ध: 12 सितंबर 2020
तेरहवां श्राद्ध: 13 सितंबर 2020
चौदहवां श्राद्ध: 14 सितंबर 2020
पंद्रहवां श्राद्ध: 15 सितंबर 2020
सौलवां श्राद्ध: 16 सितंबर 2020
सत्रहवां श्राद्ध: 17 सितंबर (सर्वपितृ अमावस्या) 2020

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो