scriptफेक अलर्ट: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने जीडीपी को लेकर मनमोहन सिंह से की मुलाकात? | pm narendra modi meeting with manmohan singh regarding of gdp | Patrika News

फेक अलर्ट: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने जीडीपी को लेकर मनमोहन सिंह से की मुलाकात?

Published: Jul 03, 2019 12:31:59 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो लोग कर रहे हैं शेयर
वीडियो देख हर कोई हैरान
सच्चाई जानकर आप रह जाएंगे दंग

narendra modi

फेक अलर्ट: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने जीडीपी को लेकर मनमोहन सिंह से की मुलाकात?

नई दिल्ली: मोदी सरकार ( Modi government ) अपनी दूसरी पारी का आगाज कर चुकी है। इसके साथ ही 5 जून को वो पहला आम बजट ( Aam budget ) पेश करेगी। वहीं आम जनता को मोदी सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में सरकार के पिटारे से जनता के लिए क्या निकलता है, ये तो 5 जून के दिन ही पता चल पाएगा। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल ( viral ) हो रहा है। चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में।

 

https://twitter.com/khushboo_JK/status/1145635570518937602?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या दावा किया जा रहा है वीडियो में

सोशल मीडिया ( social media ) पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) से जीडीपी यानि सकल घरेलू उत्पाद पर चर्चा करने के लिए पहुंचे। ट्विटर पर इस वीडियो को खुशबू भगत नाम की यूजर ने शेयर किया। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘जीडीपी पर चर्चा करने मोदी ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की। सिंह इस किंग।’ यही नहीं महिला कांग्रेस की नेशनल सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर और कर्नाटक कांग्रेस ( Congress ) की प्रवक्ता लावण्या बलाल ने इस वीडियो पर लिखा ‘डॉक्टर मनमोहन सिंह हमेशा एक सम्मानित राजनेता रहे हैं।’

https://twitter.com/LavanyaBallal/status/1145697531986243585?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो की क्या है सच्चाई

क्या ये वायरल वीडियो सच में सही है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की, तो जो सच्चाई हमारे सामने आई उसे जानकर हम हैरान रह गए। दरअसल, ये वीडियो 5 साल पुराना यानि साल 2014 का है। हमने पाया कि इस वीडियो को जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत और गुमराह करने वाला है। इस वीडियो को 27 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इसी वीडियो को अब शेयर किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो