9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम आदमी बनकर पुलिसवालों ने ऑटो चालकों को दिया चकमा, काटे 5200 ड्राइवर्स के चालान

Auto Drivers Challan : 5200 ऑटो चालकों के काटे गए चालान चालान से 8 लाख रुपए हुए वसूल

less than 1 minute read
Google source verification
challan

,,

नई दिल्ली। यातायात नियमों के बदले जाने के बाद से चालान को लेकर सख्ती बढ़ गई। चालान काटने के लिए पुलिस भी नए-नए हथकंडे अपना रही है। पुलिस ने ऑटो चालकों की मनमानी रोकने के लिए आम आदमी बनकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ा। इसी के तहत 5200 ऑटो चालाकों के चालान काटे गए।

महेंद्र सिंह धोनी का गाना गाते हुए वीडियो वायरल, लोगों ने की जमकर तारीफ

बेंगलुरु पुलिस ने इन चालान से तकरीबन 8 लाख रुपये इकट्ठा किए हैं। चालान काटने की यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू हुई थी। इस काम में करीब 250 पुलिसकर्मियों शामिल थे। इनमें कई महिला पुलिसकर्मी भी थीं। पुलिस ने अलग-अलग चौराहे पर खड़े होकर ऑटो को रोका और उन्हें बुक किया।

पुलिस ने 1575 ऑटोवालों के चालान इसलिए काटे क्योंकि उन्होंने बुक करने के बाद राइड से मना कर दिया। जबकि 1346 के चालान ओवरचार्जिंग यानी फेयर से ज्यादा पैसा मांगने के लिए काटे। बाकी बच्चे 2282 ऑटोचाल यूनिफॉर्म ना पहनने के कारण, कागज पूरे ना होने के कारण काटे गए। पूरे कागजात ना होने के कारण लगभग 492 ऑटोरिक्शा तो सीज भी कर दिए गए हैं।