सोशल मीडिया पर Pawri हुआ ट्रेंड, पुलिस वाले भी करने लगे इनका इंतजार- देखें मजेदार Video
- सोशल मीडिया पर इन दिनों #Pawri ट्रेंड कर रहा है
- हर कोई अपने-अपने तरीके से पावरी वीडियो बना रहा है
- अब पुलिस वालों ने भी अपना पावरी वीडियो शेयर किया है

नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आकर लोग रातोंरात स्टार बन जाते है। इनमें कुछ वीडियो तो ऐसे वायरल हो जाते है कि लोगों कि जुंबा पर छा जाते है ऐसा ही एक वीडियो #Pawri सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, इस वीडियो के वायरल हो होते डॉक्टर से लेकर पुलिस वाले तक इसे अपने अपने अंदाज में पावरी वीडियो बना कर शेयर कर रहे है। इतना ही नही फिल्मी हस्तियों से लेकर सेना के जवान तक भी पावरी वीडियो (Pawri Video) बना कर इसका लुफ्त उठा रहे है। अब पुलिस वालों का एक पावरी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
So where is #Pawri tonight 😁😁 pic.twitter.com/UcXrahGGcx
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) February 21, 2021
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईपीएस अफसर पंकज नैन (IPS Officer Pankaj Nain)ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आज रात कहां हो रही है #Pawri.' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन पुलिस वाले बैठें हैं और उनके पास ही एक पुलिस की जीप भी खड़ी है। वीडियो में एक पुलिसवाला बोल रहा है, ‘ये हम है, ये हमारी कार है और हम पार्टी करने वालों का इंतजार कर रहे हैं.'यह वीडियो देखने में काफी मजेदार है और सोशल मीडिया पर अबतक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखकर अब आप ही समझ सकते है कि आपको इस समय की गई ‘पावरी कितनी पड़ेगी भारी।'
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi