scriptअनोखा जुगाड़ : शादी में दो शिफ्टों में आएंगे मेहमान, वेजिटेरियन शाम को और चिकन-मटन के शौकीनों के लिए रात में होगी पार्टी | Punjab Govt Jugad:Guests In Wedding Ceremony Can be Invited In 2 Shift | Patrika News

अनोखा जुगाड़ : शादी में दो शिफ्टों में आएंगे मेहमान, वेजिटेरियन शाम को और चिकन-मटन के शौकीनों के लिए रात में होगी पार्टी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2020 02:44:02 pm

Submitted by:

Soma Roy

Jugad For Marriage in Lockdown : समारोह में भीड़ कम करने और खास मेहमानों के ज्यादा शिरकत करने के मकसद से पंजाब सरकार ने लगाया अनोखा जुगाड़
मेहमानों को दो पारियों में बुलाने के लिए जिला प्रशासन से लेनी पड़ेगी अनुमति

food1.jpg

Unique Idea For Marriage in Lockdown

नई दिल्ली। देश में कोरोना की महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। हालांकि अनलॉक 1.0 के दौरान कुछ छूट दी गई है। जिसके तहत शादी समारोह (Marriage Ceremony) में 50 लोगों को शामिल होने का मौका मिल सकता है। मगर फैमिली फंग्शन में इतने कम लोगों के साथ चीजों को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने इसका अनोखा तोड़ निकाला है। इसके तहत अब लोग अपने रिश्तदारों ‌और दोस्तों (Invite Guests) को दो शिफ्टों (Two Shifts) में बुलाएंगे। जिससे सभी खास लोग प्रोग्राम का हिस्सा बन सकेंगे।
वेज और नॉनवेज की दो कैटेगरी
नए जुगाड़ के तहत मेहमानों को दो कैटेगरी में बांटा गया है। जो लोग शकाहारी हैं उन्हें शाम 4 से 6 बजे की शिफ्ट में बुलाया जा सकता है। वहीं जो लोग मटन, चिकन और कबाब समेत दूसरे नॉन वेज आइटम के शौकीन हैं उन्हें आप शाम 6 बजे से रात 8 बजे की शिफ्ट में बुला सकते हैं।
मेहमानों के रुकने की भी अवधि तय
लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए मेहमानों के रुकने की अवधि भी तय की गई है। इसके तहत मेहमानों से अपील की गई है कि वे समारोह में 30 से 45 मिनट ही रुकें। इससे ज्यादा देर के लिए वहां मौजूद न रहें।
जिला प्रशासन को मिले 11 आवेदन
शादी समारोह में मेहमानों को दो शिफ्टों में बुलाने के लिए जिला प्रशासन (Administration) से अनुमति लेनी होगी। अब तक जालंधर प्रशासन को 11 आवेदन मिल चुके हैं। मॉडल टाउन इलाके के रहने वाले राकेश शर्मा ने बताया कि उनकी बहन के लड़के की 27 जून को शादी है। मेहमानों को 2 शिफ्टों में बुलाने के लिए अनुमति मांगी है। इससे एक साथ ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे और संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो