scriptPunjab News: Beauty contest in Bathinda offers NRI groom to winner, two held | Punjab News: 'ब्यूटी कांटेस्ट जीतोगी तो मिलेगा NRI दूल्हा ', बठिंडा में अजीबो-गरीब विज्ञापन पर विवाद, दो गिरफ्तार | Patrika News

Punjab News: 'ब्यूटी कांटेस्ट जीतोगी तो मिलेगा NRI दूल्हा ', बठिंडा में अजीबो-गरीब विज्ञापन पर विवाद, दो गिरफ्तार

Published: Oct 16, 2022 07:55:24 am

Submitted by:

Archana Keshri

पंजाब के बठिंडा में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विज्ञापन में कहा गया है कि प्रतियोगिता जीतने वाली लड़की को 'NRI दूल्हा' मिलेगा। पुलिस ने इस विज्ञापन को लेकर केस दर्ज किया है और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Punjab News: Beauty contest in Bathinda offers NRI groom to winner, two held
Punjab News: Beauty contest in Bathinda offers NRI groom to winner, two held
पंजाब के बठिंडा में विज्ञापन का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यह विज्ञापन ब्यूटी कॉन्टेस्ट का है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि 23 अक्टूबर को होने वाली ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतने वाली लड़की की शादी कनाडा में रहने वाले लड़के से कराई जाएगी। यही नहीं विज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ सुंदर और उच्च जाति की लड़कियां ही हिस्सा ले सकती हैं। इस विज्ञापन को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने महिलाओं के लिए इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट करवाने वाले आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.