Corona काल में सरकारी स्कूल पहुंचा अजगर, गांव वालों में मचा हड़कंप !
- एक प्राइमरी स्कूल के अंदर अजगर (python ) सांप मिलने से हड़कंप मच गया।
- स्कूल की दाई ने साफ-सफाई करते हुऐ देखा कि अजगर (python ) क्लासरूम की मेज पर कुंडली मारकर बैठा था।

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों से जंगली जानवरों के खुले आम शहरी इलाकों में घूमने की तमाम ख़बरें सामने आईं है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर(Mirzapur in uttar pradesh) का है। यहां के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।
‘Mirzapur 2’: कालीन भैया UP के वो डॉन हैं, जिनसे अपराध भी थर्राता है !

मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना (Coronavirus) की वजह से बच्चों की छुट्टी है लेकिन स्कूल खुल रहे हैं और इसी वजह से महिला सुबह 9 बजे साफ-सफाई के लिए स्कूल गई थी। जैसे ही महिला ने क्लास रूम का गेट खोला तो अजगर देखकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद महिला ने फौरन इस बात की सूचना वन विभाग को दी।
Corona अस्पताल में चल रही था खुले आम ‘दारू पार्टी’ , वीडिये देख आप भी रह जाएंगे हैरान !

सूचना मिलने के घंटों बाद भी वन विभाग की टीम वहां नहीं पहुंची। इसके बाद गांव वालों ने अजगर(Python) को पकड़ा और एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर वन विभाग के पास पहुंचा दिया। गांव वालों के मुताबिक स्कूल में पहले भी कई बार सांप देखे जा चुके हैं लेकिन इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बिकने वाल है London में महाराजा Dalip singh के बेटे का महल, जानें कितनी है कीमत?
वहीं इस अजगर (Python) को सबसे पहले देखने वाली महिला ने मीडिया से बताया कि जब वे स्कूल में झाड़ू लगाने अंदर गई तो उसने देखा कि एक बड़ा सा अजगर (Python) क्लास की बेंच पर बैठा हुआ था। अजगर (Python) को क्लास में देख वे डर गई थी ।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi