scriptफेक अलर्ट: राहुल गांधी इमरान के साथ नहीं खा रहे बिरयानी, गलत दावे के साथ किया जा रहा है शेयर | rahul gandhi not dining with pak pm imran khan | Patrika News

फेक अलर्ट: राहुल गांधी इमरान के साथ नहीं खा रहे बिरयानी, गलत दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 09, 2019 01:44:32 pm

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

इससे पहले पीएम मोदी के साथ भी की जा चुकी है ये तस्वीर शेयर

rahul.jpg

नई दिल्ली: आज के दौर में हम लोग अपनों के साथ खुशियां मानते हैं, तो उसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं। लेकिन इस दौर में आजकल सोशल मीडिया पर कई फेक चीजें भी वायरल होती हैं, जिनमें अंतर करना पाना बड़ा ही मुश्किल होता है। ऐसा ही एक फोटो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।

rahul1.jpg

ये है दावा

दरअसल, इन दिनों कांग्रेसी नेता राहुल गांधी और पाकिस्तान के वजीरे आजम इमरान खान की फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी इमरान के साथ बिरयानी खा रहे हैं। इस दावे के साथ इस फोटो को खूब शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर @D.BhargviGouds नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया ‘ये इमरान मियां के साथ चिकन बिरयानी कौन खा रहा है, अब होगा न्याय जनता करेगी।’

rahul2.png

सच्चाई ये है

जब हमने इस तस्वीर की पड़ताल की तो पाया कि ये तस्वीर पूरी तरह गलत और फेक है। दरअसल, ये दो अलग-अलग फोटो को मिलाकर एक बनाया गया है। इसकी असली तस्वीर में पीएम इमरान खान अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान के साथ खाना खा रहे हैं। ये फोटो साल 2015 में सहरी के समय क्लिक की गई थी। इससे पहले इमरान की इस खाना खाती हुई तस्वीर को पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ भी फोटोशॉप किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो