फिर से चर्चा में आई पीली साड़ी वाली ये महिला, अब डांस हो रहा है वायरल
- लोकसभा चुनाव के दौरान आई थी चर्चा में
- रीना PWD ऑफिसर है
- लोग वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019 ) में वैसे तो हर तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंज रहे थे। लेकिन इन सबके बीच इस दौरान सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं PWD ऑफिसर रीना द्विवेदी काफी चर्चा में थी। उनकी पीली साड़ी वाली फोटो काफी वायरल ( viral ) हो रही थी। लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे थे। वहीं इस बार फिर से वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
फिर से चर्चा में...
दरअसल, PWD ऑफिसर रीना द्विवेदी का टिक टॉक ( tiktok ) पर बनाया हुआ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो 'गाड़ी फॉर्च्यूनर लायो' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने ट्विटर ( Twitter ) से लेकर फेसबुक और टिकटॉक से लेकर यूट्यूब तक धूम मचा रकी है। फेसबुक पर इस वीडियो को 'Naresh Rajgor' नाम के यूजर ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा '2019 लोकसभा चुनाव से #पीली_साड़ी_वाली के नाम से मशहूर बनीं PWD ऑफिसर रीना द्विवेदी एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक विडीयो की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो में रीना हद से ज्यादा हसीन दिख रही हैं और उनका डांस भी बहुत ज्यादा खूबसूरत है...'
Instagram .com/p/BzDXOJdgrwE/" data-instgrm-version="12" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:658px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
इंस्टा पर भी वायरल हुआ वीडियो
इसके अलावा रीना का इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पीली ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। अब तक फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो को अब तक दस हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi