7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कंपनी के फाइंडर गिरे मैनहोल में बाल-बाल बची जान, ट्विटर पर कही ये बात

मुंबई में फिर दिखी बीएमसी की लापरवाही जा सकती थी इस शख्स की जान ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में कही बात

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 28, 2019

mumbai

इस कंपनी के फाइंडर गिरे मैनहोल में बाल-बाल बची जान, ट्विटर पर कही ये बात

नई दिल्ली: आपने बारिश के दिनों में मुंबई के बिगड़ते हुए हाल के बारे में तो सुना और देखा होगा। जहां बीएमसी ( bmc ) की लापरवाही लोगों के लिए दिक्कत पैदा करती है। वहीं मुंबई ( mumbai ) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बीएमसी की गलती साफ-साफ नजर आती है। जहां एक खुले मैनहोल में दुनिया के बड़े फंड मैनेजर और फाइनेंशियल एडवाइजर कंपनी हेलिओस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा गिर गए। गनीमत ये रही कि वो किसी तरह बच गए नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी। चलिए आपको बताते हैं कि ये हुआ कैसे।

इस शख्स की रैंप पर कैटवॉक करते हुए हुई मौत, हर कोई देखता रह गया

दरअसल, समीर अरोड़ा सेंट्रल मुंबई के सबसे व्यस्त शॉपिंग मॉल के बाहर मैनहोल में गिर गए थे। उनके दोस्त नीरज बत्रा ने ट्विटर ( Twitter ) पर इस बात की जानकारी दी। इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए अरोड़ा ने मोहम्मद रफी ( mohammad rafi ) के गाने के रूप में लिखा ये है मुंबई मेरी जान लेकिन ये मेरी जान लेने वाली थी। उन्होंने अपने जवाब में लिखा 'ये बहुत डरावना और बदबूदार अनुभव था। थोड़ी देर के लिए खो जाने के बाद मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई।' यही नहीं समीर अरोड़ा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'लड़के और लड़कियों जिंदगी में हमेशा सतर्क रहो और सावधानी बरतो। ये है मुंबई मेरी जान, जो लेने ही वाली थी मेरी जान।'

यूपी में 12वीं कक्षा में फेल होने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि, इस वजह से इस साल फेल हुए इतने बच्चे

गौरतलब, है कि साल 2017 में मुंबई में भी ऐसा ही एक मैनहोन खुला था जिसमें डॉक्टर दीपक अमरापुरकर गिर गए थे। इसमें गिरने से उनकी मौत हो गई थी और 2 दिन बाद जाकर उनका शव मिला था। देखा गया है कि बीएमसी की गलती का खामियाजा आम आदमी को चुकाना पड़ता है।