scriptमुश्किल में फंसे Prashant Bhushan, SC ने दर्ज किया अदालत की अवमानना का केस | SC initiates suo motu contempt proceedings against Prashant Bhushan | Patrika News

मुश्किल में फंसे Prashant Bhushan, SC ने दर्ज किया अदालत की अवमानना का केस

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2020 11:16:25 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आज यानी 21 जुलाई को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (advocate prashant bhushan) और ट्विटर इंडिया (twitter india) खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस (Suo Motu contempt of Court) दर्ज कर लिया है।
 

SC initiates suo motu contempt proceedings against Prashant Bhushan

SC initiates suo motu contempt proceedings against Prashant Bhushan

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court of India) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आज यानी 21 जुलाई को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (advocate prashant bhushan) के खिलाफ कोर्ट की अवमानना का केस (Suo Motu contempt of Court) दर्ज कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने भूषण के साथ ही ट्विटर इंडिया (twitter india) पर भी मुकदमा दर्ज किया।

पलक झपकते ही समुद्र में समा गए कई लक्जरी घर, तबाही देखकर डर जाएंगे आप!

जस्टिस अरुण मिश्रा, बीआर गवई और कृष्ण मुरारी की तीन-जजों की बेंच कल, 22 जुलाई को एडवोकेट प्रशांत भूषण (advocate prashant bhushan) और ट्विटर इंडिया (twitter india) के खिलाफ अदालत की अवमानना (contempt of court) मामले की सुनवाई करेंगे।

भगवान शंकर की वो रहस्यमई गुफा, जिसका आजतक नहीं सुलझ पाया राज !

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court of India) के रिकॉर्ड्स के मुताबिक, मंगलवार शाम 3.48 बजे भूषण (advocate prashant bhushan) और ट्विटर इंडिया (twitter india) के खिलाफ स्वतः संज्ञान से SMC(Crl)1/2020 नंबर का केस दर्ज किया गया। हालंकि अभी तक ये जानकारी नहीं दी गई है कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई क्यों की है?

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो