हॉट ऑन वेब

कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने पहना ‘कोरोना हेलमेट’, लोगों ने कहा- मेडल दो इनको

कोरोना(Coronavirus) से बचाने के लिए पुलिस ने पहना ‘कोरोना हेलमेट'(Corona’ helmet)
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Mar 28, 2020 / 05:11 pm

Vivhav Shukla

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से भारत के लोग डरे हुई हैं। सरकार ने इसके संक्रमण को रोकने क लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन अब भी कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों को समझाने के लिए चेन्नई पुलिस ने एक शानदार तरीका अपनाया है।
जिस काम को केजरीवाल सालों में नहीं कर सके, कोरोना ने उसे कुछ ही दिनों में कर दिया

https://twitter.com/Teekkayy/status/1243535186588884996?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, लोगों को अवेयर करने के लिए चेन्नई पुलिस (Chennai cops) ने कोरोना हेलमेट पहना है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी हेलमेट पहने दिख रहा है। यह हेलमेट बिल्कुल कोरोना वायरस जैसी शेप का लग रहा है। वहीं वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग ने चेन्नई पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कोरोना: ड्यूटी से लौटा डॉक्टर अपने बेटे को नहीं लगा पाया गले, दरवाज़े पर ही लगा रोने

Home / Hot On Web / कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने पहना ‘कोरोना हेलमेट’, लोगों ने कहा- मेडल दो इनको

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.