scriptSmall Industry Day: छोटी पूंजी लगाकर घर बैठे शुरू करें ये 5 Business, कमाएं महीने के लाखों रुपये ! | Small Industry Day: EARN MONEY FROM HOME | Patrika News

Small Industry Day: छोटी पूंजी लगाकर घर बैठे शुरू करें ये 5 Business, कमाएं महीने के लाखों रुपये !

Published: Aug 30, 2020 04:43:26 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

दुनियाभर नें हर साल 30 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय लघु उद्योग (Small industry day) दिवस मनाया जाता है
आज Small industry day के मौके पर आज हम आपको ऐसे 5 छोटे बिजनेस (Business) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप छोटी पूंजी लगाकर हर महीने लाखों रुपये कमा सकत हैं।

5_ways_to_make_money.jpg

Small Industry Day: 5 Ways to Make Money

Small Industry Day: दुनियाभर नें हर साल 30 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय लघु उद्योग (Small industry day) दिवस मनाया जाता है। Small industry day लघु उद्योगों (Small industry) को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है। आज Small industry day के मौके पर आज हम आपको ऐसे 5 छोटे बिजनेस (Business) के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप छोटी पूंजी लगाकर हर महीने लाखों रुपये कमा सकत हैं।
टिफिन सर्विस (Tiffin Service)

अगर आप Metro city में रहते हैं तो ये बिजनेस अच्छा चलने वाला है। किसी भी कमर्शियल एरिया में टिफिन सेंटर कमाई का बेहतरीन मौका बन सकता है। इस बिजनेस को आप 5000 में शुरू कर सकते है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये कभी न फेल होने वाला बिजनेस है।
पापड़ मैन्युफैक्चरिंग (Papad Manufacturing)

आप अपने घर पर पापड़ मैन्युफैक्चरिंग की Small industry बना सकते हैं। पापड़ यूनिट के लिए आपको सरकार की आंत्रप्रिन्‍योर सपोर्ट स्‍कीम के तहत 1.91 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिल जाएगी। ये बिजनेस हमेशा चलने वाला है।
वुडन फर्नीचर (Wooden furniture)

वुडन फर्नीचर (Wooden furniture) का कारोबार भी एक अच्छा विकल्प है। इस कारोबार को शुरू करने के बाद से ही मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा. सारे खर्च निकालकर आपको 60 हजार से 1 लाख रुपए का फायदा हो सकता है। अच्छी बात ये है कि इसके लिए आप सरकार से मदद ले सकते हैं।

ई-कॉमर्स कंपनी में फ्री सेलर (Free seller in an e-commerce company)

आप ई-कॉमर्स (e-commerce ) कंपनी में फ्री में सेलर बनकर भी पैसा कमा सकते हैं। आप घर पर बनाए किसी भी तरह के प्रोडक्ट को वेबसाइट्स के जरिए उसे बेच सकते हैं।
कंप्‍यूटर असेंबलिंग (Computer assembling)

ये बिना पैसे वाला बिजनेस है। इसमें बिना एक पैसे लगाए कमाई कर सकते हैं। इसके लिए बस आपकों Computer assemb करना आना चाहिए। इसमें आप एक हर महीने 40 से 50 हजार तक कमा सकते हैं।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो