scriptफीफा अध्यक्ष ने पीएम मोदी को तोहफे में दी ‘420’ नंबर लिखी जर्सी! जानिए क्या है वायरल तस्वीर का सच | Social media claims FIFA president gifted pm Modi 420 written t-shirt | Patrika News

फीफा अध्यक्ष ने पीएम मोदी को तोहफे में दी ‘420’ नंबर लिखी जर्सी! जानिए क्या है वायरल तस्वीर का सच

Published: Dec 10, 2018 05:35:05 pm

Submitted by:

Neeraj Tiwari

सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई है जिस पर मोदी 420 लिखा हुआ है।

420

फीफा अध्यक्ष ने पीएम मोदी को तोहफे में दी ‘420’ नंबर लिखी जर्सी! जानिए क्या है वायरल तस्वीर का सच

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनो पहले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने मोदी को एक फुटबॉल जर्सी भेंट की थी। इस जर्सी पर नरेंद्र मोदी का नाम लिखा था, साथ ही G20 भी लिखा था लेकिन बाद में सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हुई है जिस पर मोदी 420 लिखा हुआ है। आइए जानें क्या है इस तस्वीर के पीछे की कहानी।
उड़ती प्लेन में बेचैन हो गई एयर होस्टेस, इस शख्स ने मसाज देकर पहुंचाई राहत, वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो के साथ भेंट की गई जर्सी को पकड़े नजर आ रहे हैं। खास बात तो यह है कि इसमें मोदी का नाम तो है ही, लेकिन जर्सी के ऊपर लिखे G20 की जगह ‘420’ कर दिया गया है। इस तस्वीर को लोग ट्विटर और फेसबुक पर धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं। आपको जान कर हैरानी होगी कि भारत में ‘420’ नंबर अक्सर धोखेबाज और फ्रॉड लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही, भारतीय दण्ड संहिता में भी एक धारा है- धारा 420, जिसके अंतर्गत धोखाधड़ी, बेईमानी, फ्रॉड के मामले दर्ज किए जाते हैं।
खुद मोदी ने इस तस्वीर को किया था पोस्ट

फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो से मुलाकात के बाद खुद नरेंद्र मोदी ने G20 लिखी इस तस्वीर को 1 दिसंबर को ट्विटर पर पोस्ट किया था और फीफा अध्यक्ष को शुक्रिया भी कहा था। लेकिन बाद में लोगों ने G20 को 420 बना दिया और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई। बता दें कि ट्वीटर पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मोदी ने लिखा- ‘अर्जेंटीना आने पर फुटबॉल के बारे में न सोचना तो असंभव है। अर्जेंटीना के फुटबॉलर्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं। जर्सी भेंट करने के लिए फीफा अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो का शुक्रिया।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो