तेजस एक्सप्रेस के लिए बुकिंग आज से, 17 से फिर शुरू होगा सफर
तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ट्रेन है जिसके लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाता है। ये ट्रेन IRCTC द्वारा चलाई जा रही हैं।

देश की कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से फिर से शुरू की जाएगी।ट्रेन के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि इन ट्रेन का संचालन एक वर्ष पहले 5 अक्टूबर को नई दिल्ली से लखनऊ के बीच शुरु किया गया था। दूसरी ट्रेन इसी वर्ष 17 जनवरी से अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरु हुई थी परन्तु कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दोनों तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 19 मार्च से बंद कर दिया गया था।
अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए राजा महाराजा खाते थे ये लड्डू, ऐसे बना सकते हैं आप भी
गुड़ के इन टोटकों से कुछ ही घंटों में होता है चमत्कार, रखनी पड़ती है ये सावधानियां
इसलिए खास है ये ट्रेन
इन ट्रेनों में यात्रियों को पैक्ड फूड मिलेगा। इसके साथ ही तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ट्रेन है जिसके लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा दिया जाता है। ये ट्रेन IRCTC द्वारा चलाई जा रही हैं।
तेजस एक्सप्रेस में करनी होगी इन नियमों की पालना
1. ट्रेन में बैठने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें हैंड सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड तथा एक जोड़ी ग्लव्स दिए जाएंगे। इन्हें प्रयोग कर ही ट्रेन में बैठा जा सकेगा।
2. सभी यात्रियों को कोच में जाने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और हाथों को सैनिटाइज करना होगा।
3. ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग रुल का पालन करना होगा। दो यात्रियों के बीच में एक सीट खाली रहेगी।
4. एक बार यात्री बैठ जाने पर अपनी सीट की अदला-बदली नहीं कर सकेंगे।
5. सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Hot on Web News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi