script

इस महिला खिलाड़ी ने बीच मैदान में बदले अपने कपड़े, रेफरी के उठाए इस कदम पर मचा ऐसा बवाल

locationनई दिल्लीPublished: Sep 01, 2018 11:56:47 am

Submitted by:

Priya Singh

‘यूएस ओपन’ खेल रहीं महिला खिलाड़ी Alize Cornet का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

tennis player alize cornet punished for taking her top off in us open

इस महिला खिलाड़ी ने बीच मैदान में बदले अपने कपड़े, रेफरी के उठाए इस कदम पर मचा ऐसा बवाल

नई दिल्ली। हर खेल और उसके मैदान के अपने कुछ कानून होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि, पुरुष खिलाड़िओं के लिए अलग नियम और महिला खिलाडियों के लिए अलग नियम होंगे। जैसा की आप जानते हैं कहीं पहुंचने की जल्दी में हम अक्सर कुछ भूल ज़रूर जाते हैं। ऐसी गलती किसी से भी हो सकती है लेकिन अनजाने की गई ऐसी गलती की कोई सज़ा दी जाए तो कहां तक जायज है ये? ऐसा ही एक मामला आजकल ट्रेंडिंग है। ‘यूएस ओपन’ खेल रहीं महिला खिलाड़ी alize cornet का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, महिला खिलाड़ी Alize Cornet 10 मिनट के हीट ब्रेक के बाद वापस मैदान में लौंटी तो उन्हें पता चला कि उन्होंने अपना टॉप उल्टा पहना है।

ऐसे में उन्होंने टाइम लेकर मैदान से बहार निकलकर अपनी उल्टी टॉप को सीधा किया। फिर क्या था Alize का ऐसा करना किसी बवाल को पैदा करने का सबब बनने वाला था। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल जिसमें मुश्किल से 10-20 सेकेंड के अंदर Alize ने अपनी टॉप सीढ़ी करके दोबारा पहन ली। आपको जानकर अफ़सोस होगा कि, इसी बात पर रेफरी ने उन्हें ‘अनस्पोर्ट्स मैनलाइक कंडक्ट’ के लिए कोड वॉयलेशन इशू कर दिया। जब रेफरी ने उन्हें कोड वॉयलेशन इशू किया तो वहां मौजूद किसी को यह बात पल्ले नहीं पड़ी। अगर आपने कभी टेनिस का कोई मैच देखा हो तो आपको अच्छे से पता होगा कि कई बार पुरुष खिलाड़ी को जब गर्मी लगती है तो वे अपनी टी-शर्ट निकलकर कुछ रहत लेते हैं और विश्व के नंबर वन खिलाड़ी राफेल नडाल तो हर मैच के अंत में अपनी टी-शर्ट निकाल देते हैं। लेकिन Alize को मिले कोड वॉयलेशन से यह बात साबित हो जाती है कि महिलाओं को लेकर अभी भी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर अपनी समझ बढ़ानी पड़ेगी। बता दें कि रेफरी के लगाए गए कोड वॉयलेशन महिला टेनिस एसोसिएशन ने गलती बताया है। वहीं यूएस टेनिस एसोसिएशन ने रेफरी के इस निर्णय पर ‘खेद’ जताया है।