scriptदुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब, टॉप-25 में 13 भारतीय ब्रांड्स | The 25 Best-Selling Whisky Brands In The World | Patrika News

दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली शराब, टॉप-25 में 13 भारतीय ब्रांड्स

Published: Jul 09, 2020 04:28:17 am

Submitted by:

Vivhav Shukla

शराब (alcohol)को सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, इसके बावजूद भी ये आज के लाइफस्टाइल का हिस्सा है । शराब (alcohol) में भी कई तरह है वाइन ,बियर और व्हिस्की (Whisky ) । हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 व्हिस्की ब्रांड्स (25 Best-Selling Whisky Brands ) की लिस्ट जारी की है। इनमें से 13 ब्रांडस भारतीय हैं।
 

the_25_best-selling_whisky_brands_in_the_world.jpg

The 25 Best-Selling Whisky Brands In The World

नई दिल्ली : “मुसलमान औ’ हिन्दू है दो, एक, मगर, उनका प्याला, एक, मगर, उनका मदिरालय, एक, मगर, उनकी हाला, दोनों रहते एक न जब तक मस्जिद मन्दिर में जाते, बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला! ये फेमस लाइने हैं हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के कविता मधुशाला (madhushala) की। कहने का मतलब ये है कि आज के जमाने लोगों के लिए शराब (alcohol) बहुत जरूरी बन चुका है। हाल ही में लॉकडाउन (Lockdoen) के दौरान कई शहरों में इसका नजारा भी देखनो को मिला। लोग कोरोना से बिना डरे लंबी लाइनों में खड़े थे।

शराब (alcohol)को सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, इसके बावजूद भी ये आज के लाइफस्टाइल का हिस्सा है । शराब (alcohol) में भी कई तरह है वाइन ,बियर और व्हिस्की (Whisky ) । हाल ही में फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 व्हिस्की ब्रांड्स (25 Best-Selling Whisky Brands ) की लिस्ट जारी की है। इनमें से 13 ब्रांडस भारतीय हैं। इस सूची में बताया गया है अगर सेल 1000 लिखा है तो उसका मतलब कंपनी ने 10 लाख केस बेचे।

नंबर एक पर जो ब्रांड है उसका नाम है मैकडॉवेल्स (McDowell’s) । मैकडॉवेल्स दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की (world number one whisky) है और ये एक भारतीय ब्रांड हैं। साल 2019 में 30,700 केस बेचे यानी 3070 करोड़ केस। इसे यूनाइटेड ब्रेवररीज बनाती है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ऑफसर्स च्वाइस । इसने 30,600 केस बेचे। इसे एलाइड ब्लेडर्स एंड डिस्टीलरीज बनाती है।

नंबर-3 पर इंपीरियल ब्लू जिसे परनॉड रिकार्ड बनाती है। इसके 26,300 केस बिके। चौथे नंबर पर रॉयल स्टैग है। इसे भी परनॉड रिकार्ड बनाती है। इसने 22 हजार केस बेचे। पांचवें नंबर पर स्कॉटलैंड की कंपनी डियेजियो की जॉनी वॉकर है । इसने 18,400 केस बेचे।अमेरिका की जैक डैनियल्स नंबर 6 पर है और इसे ब्राउन फॉरमैन कंपनी बनाती है। इसके 13,400 केस बिके।

भारतीय कंपनी जॉन डिस्टलरीज की ओरिजिनल च्वाइस (Original Choice) 12,700 केस के साथ नंबर 7पर है। नंबर 8 पर अमेरिकी कंपनी बीम सनटोरी की जिम बीम है। इसने 10,400 केस बेचे। नंबर 9 यूनाइटेड स्पिरिट्स की हेवर्ड्स फाइन है। इसके 9,600 केस बिके हैं। 8 पीएम 8,500 केस के साथ 10वें स्थान पर है और ये भी भारतीय ब्रांड है। इसे रैडिको खैतान बनाती है। 8,100 केस बेचने के बाद 11वें स्थान पर आयरलैंड की परनॉड रिकार्ड की जैमसन है। 12वें नंबर पर कनाडा की क्राउन रॉयल है। इसे डियेजियो कंपनी बनाती है।

13वें नंबर पर है दुनिया की सबसे पसंद की जाने वाली विस्की में से एक स्कॉटलैंड की बैलेंटाइंस। इसे भी परनॉड रिकार्ड बनाती और इसके 7,700 केस बिके हैं। 14वें स्थान पर भारतीय ब्रांड ब्लेंडर्स प्राइड, इसके 7,700 केस बिके है। 15वें नंबर पर है बैगपाइपर और ये भी एक भारतीय ब्रांड है। 16वें नंबर पर पर एक और भारतीय ब्रांड है। जिसका नाम रॉयल चैलेंज है और इसके 5,500 केस बिके है।

17वें नंबर पर ओल्ड टैवर्न है। इसे भी यूनाइटेड स्पिरिट्स बनाती है।18वें नंबर पर जापान की सनटोरी काकूबिन है। इसे बीम सनटोरी बनाती है। 19वें नंबर स्कॉटलैंड की शिवास रीगल इसके 4,400 केस बिके है।

20वें स्थान पर बैंगलोर मॉल्ट व्हिस्की और जैसा नाम से ही जान सकते हैं कि ये भी एक भारतीय ब्रांड है। स्कॉटलैंड की ब्रांड ग्रांट्स 21वें नंबर पर इसे विलियम ग्रांट एंड संस बनाती है। इसके भी 4,200 केस बिके। 22वें नंबर पर है डायरेक्टर्स स्पेशल और ये भी एक भारतीय ब्रांड है। इसे यूनाइटेड स्पिरिट्स बनाती है। इसके 4,200 केस बिके।

23वें स्थान पर जापान की ब्लैक निक्का है। इसे अशाही ब्रेवरीज बनाती है। इसे 3,400 केस बिके। स्कॉटलैंड की विलियम लॉसंस 24वें नंबर पर हैं। इसके 3,300 केस बिके। इस लिस्ट की आख़िरी यानी 25वें नंबर पर स्कॉलैंड की डेवार्स है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो